Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम : ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के सीमेंट, डस्ट व रोड़ी से सड़क के गढ्ढे को भरते हुए की तस्बीर वयारल, मक़सद जाम में फसना न पड़े लोगों को।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : ट्रैफिक पुलिस की यह सोच की लोगों को जाम में न फसना पड़े और वाहनों को धीमी गति से सड़कों पर न चलना  पड़े. इस लिए सड़कों के गढ्ढे को ट्रैफिक पुलिस के दो पुलिस कर्मियों ने स्वंय भरने का कार्य शुरू कर दिया। दूसरे के दर्द को अपना दर्द समझ ने वाले ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक  युद्धबीर व सिपाही की इस सोच को लोग सलाम  करते हुए नहीं थक रहे हैं। पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल ने ऐसे दोनों जवानों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित करने का फैसला लिया हैं।

गुरुग्राम के सदर बाजार अग्रसेन चौक के पास  ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप -निरीक्षक युद्धबीर व सिपाही अजय की डियूटी काफी समय हैं, उस जगह पर अक्सर इस गढ्ढे की वजह से वाहनें धीमी गति से गुजरती हैं। इसके कारण वहां पर वाहनों की लंबी लाइनें   लग जाती हैं.के  कारण वाहन में बैठे  लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। इस मामले में पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल ने वुधवार को ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतरीन बनाने की दिशा में ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों  और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की थी जिसका असर एक अलग अंदाज में आज देखने  को मिला।  सदर बाजार,अग्रसेन चौक के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक युद्धबीर व सिपाही अजय ने सीमेंट, डस्ट व रोड़ी का इंतजाम किया और स्वंय दोनों ने मिल कर मसाला तैयार किया व उस गढ्ढे को भर दिया जिसकी वजह  से वहां से गुजरने वाले वाहनों को धीमी गति से नहीं गुजरना पड़ेगा । इस कार्य को करते हुए की तस्बीर को किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से खींच कर वयारल कर दिया जिस पर दोनों ट्रैफिक पुलिस को लोग सलाम करते हुए नहीं थक रहे हैं। सहायक उप निरीक्षक युद्धबीर व सिपाही अजय को बेहतरीन सोच के लिए पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित करने का फैसला लिया हैं।

Related posts

महिला से असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 26 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में दो आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha

वोटर हेल्पलाइन एप पर टीवी से भी पहले मिलेंगे चुनाव के नतीजे

Ajit Sinha

14 नवंबर  से शुरू  होगा  फोस्टैक  प्रशिक्षण कार्यक्रम।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!