Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम ब्रेकिंग: हाई राइज सोसायटी में मतदान केंद्रों पर जमकर हुआ मतदान

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: गुरुग्राम जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हाई राइज सोसायटी में मतदान केंद्र बनाने के निर्णय के सकारात्मक नतीजे मिले है। इस बार गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर विधान सभा क्षेत्र में 34 तथा गुड़गांव विधानसभा में 18 मतदान केंद्र हाईराइज या बीते चुनाव के कम मतदान प्रतिशत वाले एरिया में बनाए गए थे। इस बार इन 52 मतदान केंद्रों पर 32,987 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल मतदाताओं 61,248 का 53.62 प्रतिशत है। लोकसभा के पिछले आम चुनावों  इन मतदान केंद्रों का औसत 40 से 45 फीसद रहा था।हालांकि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की अंतिम रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गई है लेकिन इन मतदान केंद्रों से मिली जानकारी के आधार कई स्थानों पर मतदान की दर 60 फीसदी से अधिक रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम जिला में बीते लोकसभा चुनाव में अनेक मतदान केंद्रों पर मतदान की दर बेहद कम रही थी। ऐसे में इस बार लो टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों के आस-पास रहने वाले सिटीजन से फीडबैक लिया गया। इसी फीडबैक के आधार पर स्वीप एक्टिविटी के साथ-साथ हाईराइज सोसायटी के कॉमन एरिया में मतदान केंद्र बनाए गए। इस प्रयास की भारतीय निवार्चन आयोग ने भी तुरंत स्वीकृति प्रदान की। इन केंद्रों का असर यह रहा कि इस बार अधिकतर सोसायटी के मतदान केंद्रों पर दिन भर लोगों ने उत्साह से मतदान किया।गुरुग्राम जिला के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का मतदान केंद्र संख्या 172 पर 724 में से 505 मतदाताओं ने मतदान किया। सेक्टर 92 स्थित क्लब हाउस सरे होम्स क्रिसेंट पार्क सोसायटी में बने इस मतदान केंद्र की दर 69.75 फीसद रही। इसी विधानसभा के सेक्टर 82 स्थित क्लब हाउस मापस्को कासाबेला सोसायटी में बने मतदान केंद्र संख्या 420 पर 1270 मतदाताओं में से 65.35 फीसद के औसत से 830 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं तीसरे नंबर पर सेक्टर 89 में एनबीसीसी क्लब हाउस में मतदान केंद्र 235 पर 1039 मतदाताओं में से 64.58 की दर से 671 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं सेक्टर 90 के न्यू टाउन हाईट्स में बने मतदान केंद्र 238 पर 1714 मतदाताओं में से 63.07 फीसद की दर से 1081 ने मतदान किया। इसी तरह सेक्टर 37-सी स्थित कोरोना ऑप्टस में बने मतदान केंद्र 232 पर 1352 मतदाताओं में से 63.02 फीसद की दर से 852 मतदाताओं ने मतदान किया। हाई राइज सोसायटी में ऐसे मतदान केंद्र भी रहें जिनका मतदान प्रतिशत 50 फीसद से भी कम रहा। गुड़गांव विधानसभा के केंद्रीय विहार के कम्युनिटी सेंटर में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 336 पर 1005 मतदाताओं में से महज 389 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस केंद्र पर मतदान की दर 38.71 प्रतिशत रही। जोकि सभी 52 मतदान केंद्रों में सबसे कम रही। इसी तरह सेक्टर 56 के कम्यूनिटी सेंटर में बनाए गए मतदान केंद्र 388 पर 40.76 फीसद की दर से 844 में से मात्र 344 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं केंद्रीय विहार कम्युनिटी सेंटर के लेफ्ट विंग में बनाए गए मतदान केंद्र 335 पर 927 में से 45.42 फीसद की दर से 421 मतदाताओं ने मतदान किया। सेक्टर 56 में कम्युनिटी सेंटर के लेफ्ट विंग में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 339 पर 1342 में से 46.13 फीसद की दर से 619 ने ही मतदान किया। वहीं सेक्टर 52 सुशांत स्टेट कम्यूनिटी सेंटर में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 326 पर 1107 में से 46.88 फीसद की दर से 519 ने मतदान किया।

Related posts

एक रिटार्यड अधिकारी की धोखे से आपत्तिजनक वीडियो बना कर,ब्लैकमेल करके करोड़ों को प्रॉपर्टी अपने नाम ली, महिला गिरफ्तार

Ajit Sinha

जेल से हैं जुड़े तार: एक स्क्रेप व्यापारी से एक लाख रूपए मंथली मांगने, ना देने पर जान से मारने की धमकी के दो आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने गुरुग्राम में की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x