Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम: बाबा न्यारम साध गौशाला मानेसर में हुई दान की बरसात करीब 50 लाख दान एकत्रित – सूर्य देव नखरौला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: मानेसर स्थित  बाबा न्यारम साध गौशाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व पर वार्षिक भंडारा व रागनी कंपटीशन संपन्न हुआ। समाजसेवी सूर्य देव नखरौला ने बताया कि गौशाला में करीब 1200 गायों की उत्तम विधि से सेवा हो रही है। मास्टर बलबीर मानेसर के इमानदार नेतृत्व की अध्यक्षता में गौशाला कमेटी पिछले 5 वर्षो से अति सराहनीय कार्य कर रही है। गायों व मंदिर की बहुत अच्छी देख-रेख व रख-रखाव करती आ रही है। अध्यक्ष मास्टर बलबीर मानेसर के ईमानदार व कुशल नेतृत्व की वजह से दानवीरों ने आज गौशाला में जमकर दान की बरसात की । करीब 50 लाख दान एकत्रित हुआ। नेतृत्व इमानदार हो तो समाज में धन की कोई कमी नहीं होती।

सूर्य देव ने बताया कि मास्टर बलवीर व उनकी पूरी कमेटी की इमानदारी व कुशल नेतृत्व से प्रेरित होकर स्वयं सूर्य देव नखरौला ने भी आज ₹11000/- रुपए अपनी व्यक्तिगत नेक कमाई से बाबा न्यारम साध गौशाला मानेसर को दान किया। मास्टर बलबीर मानेसर, मलखान लम्बरदार, संजय सिंह, रवि सरपंच नखरौला, सोनारायण व गौशाला कमेटी द्वारा नियुक्त अन्य सरदारों द्वारा सूर्य देव नखरौला को पगड़ी पहनाकर व धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता प्रदान करके सम्मानित किया गया। गौशाला में दान करने के लिए उनके ग्राम नखरौला से भी हर व्यक्ति आगे बढ़कर दान देता है।

उनके ग्राम वासियों से सामूहिक रूप से एकत्रित किए हुए ₹45,000/- रूपये सोनारायण नखरौला के नेतृत्व व मास्टर मोल्हड सिंह, रवि सरपंच, बीरेंद्र चश्मे वाले, रतिराम, हरपाल, सतपाल, छोटेलाल नंबरदार , दलीप सिंह चौकीदार व सूर्य देव नखरौला की उपस्थिति में गौशाला कमेटी को आज सौंपें गए ।

Related posts

अरावली को खत्म कर हमारे बच्चों की सांसें बेच रही है खट्टर सरकार -डॉ. सारिका वर्मा

Ajit Sinha

आधार कार्ड अब अपडेट हो सकता है अब 14 मार्च तक – डीसी निशांत कुमार यादव

Ajit Sinha

फ्री में शराब ना देने पर हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी व गाड़ी से ठेके में टक्कर मारने वाले 3 अरेस्ट।

Ajit Sinha
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!