Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम जिला अब सक्षम घोषित, सक्षम 2.0 की तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित की गई 10वी परीक्षा वर्ष 2016 -17 ,2017 -18 व 2018 -19 की मेरिट लिस्ट के आधार पर जिला में आज विद्यार्थियों को लैपटाॅप देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन आज गुरूग्राम के लघुसचिवालय स्थित सभागार में हुआ जिसमे गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा 11 विद्यार्थियों को लैपटॉप तथा उपस्थित अध्यापको को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला गुरूग्राम भी सक्षम की सूची में शामिल हो गया है और सभी में एक नई उर्जा का संचार हुआ है। जिला स्तर के अधिकारियो से लेकर विधालयो में पढ़ा रहे अध्यापक सब पूरी तरह से एक जुट हुए और सक्षम को एक मिशन मानकर जी-जान से जुट गए थे और इसका परिणाम यह है की आज अपना जिला सक्षम जिला बन गया है।

उन्होंने कहा कि जिला को सक्षम बनाने के लिए बहुत रणनीति पर काम किया गया, सभी का पूरा ध्यान इस बात पर था कि कक्षा में शैक्षणिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का स्तर कैसे सुधारा जाए। इसको लेकर अलग शैली से काम शुरु हुआ और जिला को सक्षम बनाने और अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए खंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें जिला के समस्त अधिकारी, डाइट टीम और खंड अधिकारियों ने अध्यापको में नई ऊर्जा का संचार किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कक्षा में कमजोर समझे जाने वाले विद्यार्थियों का विकास कैसे हो, इस ध्येय को लेकर गुरूग्राम जिला के शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, जिला परियोजना संयोजक, चारो खंडो के शिक्षा अधिकारी सब एक जुट हो गए जिसका परिणाम यह रहा कि आज खंड गुरुग्राम और फरूखनगर सक्षम घोषित हुए। गुरूग्राम और फरूखनगर चैथे राउंड में तथा सोहना और पटौदी सातवे राउंड में सक्षम घोषित हुए हैं जिससे अब पूरा गुरुग्राम जिला सक्षम घोषित हो चुका है ।



इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने विधार्थियो से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि गुरु और शिष्य का एक अनूठा रिश्ता होता है और गुरु को भगवान के समक्ष समझा जाता है। हर कामयाब शिष्य के पीछे उसके गुरु की मेहनत होती है और यदि माँ बाप के बाद बच्चे को समझने वाला उसका गुरु होता है जो उसे एक सफल मनुष्य बनाने के लिए उसे ज्ञान देता है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में हर कोई अपना मकसद हासिल करना चाहता है। सभी को जिंदगी में कुछ न कुछ बनने की चाह होती है और उसे पूरा करने के लिए सब मेहनत भी करते है परन्तु बिना योजना के लक्ष्य को पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यह बहुत आवश्यक है की हम 5 वर्ष पहले ही अपना लक्ष्य सेट करे और उसे पाने के लिए पूरी मेहनत से पढ़ाई करे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रतिभा हर विद्यार्थी में होती है, बस हमें उसे उजागर करने की जरुरत है। हर विद्यार्थी में अलग गुण होते है और सभी का अपना लक्ष्य है बस जरुरत है तो सही समय पर सही मार्गदर्शन की। कार्यक्रम में आज अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा 36 अध्यापको के साथ 11 विधार्थियो को सम्मानित किया गया।

Related posts

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में आज तुरंत प्रभाव से चार एसडीओ और एक जेई की तबादले किए गए है-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

अवैध खनन की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क-: डीसी

Ajit Sinha

3 विदेशी नागरिकों सहित 8 ठगों को किया अरेस्ट ,जो देशभर में 1548 वारदातों दे चुके हैं अंजाम, 25 करोड़ के लेनदेन का हुआ खुलासा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!