Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

दिल से धन्यवाद फरीदाबाद: नवीन जयहिन्द

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी व जन नायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिन्द ने रविवार को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्रवासियों द्वारा दिए मान-सम्मान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह का आदर –सत्कार व सहयोग उन्हें फरीदाबाद लोकसभा से मिला उसके वो हमेशा आभारी रहेंगे और तहे दिल से धन्यवाद कि उन्होंने एक स्वच्छ राजनीति के लिए वोट किया.


साथ ही भाई चारे बनाये रखने का संदेश देते हुए कहा कि राजनीति उपर भाई चारा होता इसलिए इसे खराब न करें. साथ ही विश्वास जताया कि फरीदाबाद लोकसभा वासियों ने अबकी बार गुंडाराज से मुक्त करने के लिए जरुर वोट किया है.

Related posts

फरीदाबाद : महिला व पुरुषों की जांच के उपरान्त जो तथ्य सामने हैं,उनके मुताबिक़ पुरुषों में भी प्रजनन क्षमता कम हो रही है डा. सविता।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: प्रॉपर्टी कारोबारी एग्रीकल्चर की जमीनों पर अवैध रूप से फार्म हाउसों की प्लाटिंग कर लोगों से खुलेआम करोड़ों लूटने में लगे हैं।

Ajit Sinha

बॉलीवुड गायक पदमजीत सिंह ने 34वें अंतर्राष्टीय  सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में चौपाल पर अपने सुरों से जमाया रंग, दर्शक झूम उठे।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!