Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

बढती महंगाई पर तुरंत अंकुश लगाए सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
रोहतक:सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज कलानौर हलके के गांव कबूलपुर में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महंगाई हर रोज़ नया रिकॉर्ड बनती जा रही है। आम आदमी की थाली से धीरे-धीरे खाने का सब सामान गायब हो रहा है। दाल, आटा, तेल, दूध, टमाटर, मिर्ची, अदरक, मसाले सबके दाम आसमान छू रहे हैं। बिजली के बढ़ते बिल और स्कूल की बढती फीस रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है। आम गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। गरीब आदमी टमाटर की चटनी बनाकर खा लेता था लेकिन टमाटर अब पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा हो गया है। जो टमाटर किसान से 2 रुपये किलो भी कोई खरीदने को तैयार नहीं होता था और किसान को दुखी होकर अपना टमाटर सड़कों पर फेंकना पड़ता था। वो आज कहीं 200 तो कहीं-कहीं 300 के पार बिक रहा है।

200 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर वही है जो किसान से 2 रुपये किलो में खरीदा गया था। जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों की चांदी हो गई  है और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो सरकार आम लोगों के खाने की दो वक़्त की रोटी को भी महंगा कर दे उस सरकार को सत्ता में एक पल भी रहने का हक नहीं है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए तुरंत जरूरी उपाय करे साथ ही आटा, दही जैसे बुनियादी सामानों से जीएसटी हटाए।उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसके चलते खाने की थाली से दाल, रोटी के बाद अब सब्जी तक गायब होने के कगार पर पहुँच चुकी है। आम गरीब की रसोई में रोज़ इस्तेमाल होने वाली सारे चीजें महंगाई की भेंट चढ़ गई हैं। जिस सरसों तेल का तड़का लगाकर दाल का स्वाद बढ़ाते थे वो सरसों का तेल 90 से दोगुना हो कर 185 पार कर चुका है। अदरक ने तो ट्रिपल सेंचुरी लगा दी है, नींबू 400 रुपये के पार बिक रहा है, हरी मिर्च के दाम सुनकर लोगों की आँख से आँसू निकल जा रहे हैं। अरहर दाल जो मार्केट में 72 से 75 रुपये किलो मिलती थी, आज वो 160 से 170 रुपये किलो के बीच मिल रही है। उड़द की दाल सिर्फ एक महीने में ही 30 रुपये तक महंगी हो चुकी है। वहीं मसालों का हाल और खराब है। जीरा 800 रुपये किलो पहुँच गया है जो पहले 200-250 रुपये किलो में आसानी से मिल जाता था। लाल मिर्च 220-250 से बढ़कर 325-350 हो गई है। धनिया, हल्दी, सौंफ, अजवाइन, काली मिर्च समेत सारे जरूरी मसालों के दाम अचानक से बढ़ गए हैं। जिससे आम गृहणी की रसोई का बजट ही बिगड़ गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की रिपोर्ट से पता चलता है कि जो 10 सबसे जरूरी चीजें हैं जिनमें – दाल, चावल, आटा, मसाले, सब्जियां, चायप‍त्ती, आलू, प्याज, टमाटर शामिल हैं, उसमें से 9 चीजों के दाम आसमान पर पहुँच चुके हैं।दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियाँ जिम्मेदार हैं। यूपीए सरकार के समय जब गैस का सिलेंडर 350 रुपये हुआ तो भाजपा नेता सर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करते थे, अब सिलेंडर का दाम 1100 रुपये के पार चला गया है तो भाजपा नेताओं की बोलती क्यों बंद हो गयी। उन्होंने कहा कि सरकार आसमान छूती महंगाई से कराह रही जनता को राहत देने की बजाय पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं पर टैक्स का बोझ बढ़ाते जा रही है। 

Related posts

पंचायती राज विभाग की क्लर्क निशा को 39 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई।

Ajit Sinha

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फरीदाबाद के बी.के नागरिक अस्पताल में किया आरटीपीसीआर टेस्टिंग लैब का उद्घाटन    

Ajit Sinha

नेफिस सिस्टम से दो डेड बॉडीज की पहचान, अपराधियों के 16470 फिंगर प्रिंट नेफिस में हुए अपडेट

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x