Athrav – Online News Portal
नोएडा

शाहबेरी के फर्नीचर मार्केट में अचानक लगी भीषण आग, लाखों  का फर्नीचर जल कर खाक- देखें वीडियो 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित शाहबेरी के फर्नीचर मार्केट में सुबह अचानक से आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने फर्नीचर के पूरा गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना बिसरख पुलिस और फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू बताया जा रहा है। आग कैसे लगी है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन प्रारम्भिक जांच में शार्ट सर्किट की वजह से फर्नीचर गोदाम में आग लगने की बात सामने आ रही है।  


आग की तेज लपटों के बीच में घिरा यह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित शाहबेरी का फर्नीचर मार्केट है।  जहां आज सुबह अचानक आग लग गई और आग ने देखते देखते पूरे फर्नीचर मार्केट को अपनी जर्द में ले लिया।  यहां मौजूद ग्रामीणों ने पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बढ़ती आग को देख कर इसकी सूचना थाना बिसरख पुलिस और फायर विभाग को दी।

फायर विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरू किया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन यहां तब तक दो गोदामों में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया। सीएफ़ओ अरुण कुमार का कहना है, कि इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। इस बात की जांच कर रहे हैं कि आग लगने का कारण क्या था। प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। फायर विभाग इस बात का भी आकलन कर रहा है कि इस अग्निकांड में कुल कितना नुकसान हुआ है

Related posts

योगी बाबा को एसडीएम की संपत्ति पर बुलडोजर चलाना चाहिए, कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर की तालाबंदी,

Ajit Sinha

फॉर्च्यूनर कार में भरकर हरियाणा से लाई जा रही 3 लाख की अंग्रेजी शराब आबकारी विभाग नेकी जब्त ,एक शराब तस्कर गिरफ्तार  

Ajit Sinha

झुग्गी-झोपड़ियो की बस्ती में लगी भीषण आग, आधा दर्जन फायर टेंडर्स ने आग पर पाया काबू।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!