अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मारपीट का बदला लेने के लिए बहन ने बदरौला निवासी अपने पति, देवर समेत पांच लोगों को अपने मायके बुलाकर भाई की हत्या करवा दी। हमलावरों ने डंडे और ईंट से चोट मारी थी। यह घटना प्याला गांव की है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर बहन, जीजा समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार दोपहर को बीके अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, प्याला गांव निवासी करीब 40 वर्षीय सुंदर सफेदी करने का कार्य करता था। उसकी बहन रिंकी की शादी करीब तीन वर्ष पहले बदरौला गांव निवासी जय भगवान के साथ हुई थी।
वह अक्सर अपने मायके में रहने के लिए आती रहती थी। जिसके चलते जय भगवान भी कई-कई दिन तक ससुराल में रुक जाता था। इसको लेकर सुंदर विरोध करता था। करीब 15 दिन पहले सुंदर ने बहन रिंकी के साथ मारपीट कर दी थी और घर से भाग गया था। चार सितंबर को सुंदर घर आ गया था। आरोप है कि सुंदर के घर पहुंचते ही रिंकी ने बदरौला निवासी पति जय भगवान को फोन कर दिया। इस पर जय भगवान चार सितंबर की रात को भाई जय प्रकाश, चचेरे भाई जस्से और दो अन्य के साथ प्याला गांव ;पहुंच गया और सुंदर को डंडों और ईंट से घायल कर दिया। यही नहीं अगले दिन भी घायल के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मंगलवार की शाम को मौत हो गई। मृतक के भाई राजदेव ने बताया कि उसका जीजा घर जमाई बनकर रहना चाहता था। वह अक्सर 10-15 दिन तक ससुराल में रुक जाता था। घटना के वक्त उसने अपने भाई को बचाने का प्रयास किया तो उसके जीजा ने उसे भी चोट मारने की धमकी दी थी। सदर थाना एसएचओ हंसराज ने बताया कि आरोपियों में से एक मृतक की बहन रिंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।