
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नहरपार के मवई गांव इलाके में मंगलवार की सांय के वक़्त हाई टेंशन तारो से निकले आग के गोले से एक साथ सात लोग बुरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में बच्चे भी शामिल हैं, पर हैरानी इस बात की हैं कि इस घटना की जानकारी खेड़ी पुल , भूपानी, सेक्टर -31 थानों के प्रभारियों को तो हैं वावजूद इसके एक -दूसरे के इलाके में होना बता रहे हैं पुलिस का यह रवैया आप स्वंय समझ सकतें हैं ऐसे में पीड़ितों को यह लोग क्या मदद करेंगें। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि यह तो बिल्कुल गलत बात हैं atharv news की इस खबर की जांच अवश्य कराएगें ।
सवाल हैं कि मवई गांव आखिर कौन से थाना क्षेत्र का हिस्सा हैं, यह कौन बताएगा, यह तो पुलिस अधिकारी को नहीं मालूम तो आम लोगों को जरुरत पड़ने पर इधर -उधर तो धक्कें खाना लाजमी हैं। आपको बतादें कि इतनी बड़ी घटना मवई गांव में घट गई हैं और उसके आसपास के थाना क्षेत्रों के पुलिस को नहीं मालूम, जरा सोचिए कि जब यह घटना घटी होगी उस समय वहा का नजारा क्या रहा होगा ऐसे में पीड़ितों को मदद की जरुरत होगी, घायलों को हॉस्पिटल तक पहुंचने में और समय पर जले हुए लोगों का ईलाज हो सकें पर लोगों को यह नहीं मालूम की यहां की पुलिस कुम्भकर्मी नींद में सोई हुई हैं। इनके सामने स्वादिष्ट पकवान रखा जाए तो तभी यहां की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती हैं।

