
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद स्थित दयालनगर के निकट रेलवे लाइन के पास कबाड़ी में गलत तरीके से आग लगाए जाने से सैकड़ों घरों में घुसे धुएं की वजह से घरों में रहने वाले लोगों का जीना एकदम से दूभर हो गया हैं। लगी आग की सूचना जब पार्षद वीरेंद्र भड़ाना को मिली तो, उन्होनें तुरंत फायर बिग्रेड को इस बारे में सूचना दे दी, और खबर लिखे जाने तक वहां पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई थी। इस बारे “अथर्व न्यूज़” ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज कृपा राम को सूचना दी,इंचार्ज कृपा राम ने तुरंत आग को बुझाने व कारण जानने के लिए अपनी टीम को टीम को रवाना कर दिया। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन ने कबाड़ी एवं प्लास्टिक को जलाने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

सरदार कुलदीप सिंह ने आज बताया कि वह ग्रीन फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद के मकान नंबर -1701 की बिल्डिंग के एक फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते है। आज शुक्रवार की देर शाम को एक दम से बहुत ज्यादा धुंआ उनकी बिल्डिंग के अंदर घुस गया। जब वह अपने घर से बाहर निकल कर देखा तो इतना ज्यादा धुंआ था की सामने वाली बिल्डिंग भी दिखाई नहीं दे रही थी ,घरों में बुजुर्गों और बच्चों को खांसी शुरू हो गई। सवाल के जवाब में उनका कहना है कि इस तरह से हर दूसरे -तीसरे दिन इतना ज्यादा धुंआ एकदम से नजर आती है। और घरों में रहने वाले ज्यादा परेशान हो जाते है।

उनका कहना है कि एक नंबर -तीन नंबर गेट, ग्रीन फील्ड कॉलोनी के अंदर बने तक़रीबन सभी बिल्डिंगों के फ्लैटों में रहने वाले लोग बहुत ज्यादा प्रभावित होती है। मौके पहुंचे ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी में तैनात एएसआई अशोक मलिक ने बताया कि यहां पर सिर्फ धुंआ ही धुंआ है , आग की लपटें नहीं है। यह भी बताया कि जांच में पता चला है कि इस स्थान महीने तीन -चार बार कबाड़े को जलाया जाता है। जिसने भी कबाड़े में आग लगाईं है, उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। रात के लगभग 11 बजे फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी के इंचार्ज कृपाराम ने बताया कि सूचना के बाद से मौके पर उनकी टीम मौजूद है और दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से धुंआ को बिल्कुल खत्म करने की हर संभव कोशिशें जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

