Athrav – Online News Portal
Surajkund फरीदाबाद

फरीदाबाद:सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला–2026 की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री अरविन्द शर्मा ने की समीक्षा बैठक

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:हरियाणा के पर्यटन मंत्री  अरविंद कुमार शर्मा ने आज सूरजकुंड में आयोजित होने वाले 39 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले–2026 की तैयारियों को लेकर एक व्यापक समीक्षा बैठक की। इसके उपरांत उन्होंने मौके पर पहुंचकर मेले की तैयारियों का निरीक्षण भी किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पर्यटन मंत्री ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले की सभी व्यवस्थाएं समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाए, ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने शिल्पकारों के पवेलियन, प्रवेश एवं निकास द्वार,पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, यातायात व्यवस्था,स्वच्छता, पेयजल,बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाओं तथा अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा सर्वोपरि है और इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि मेले में आने वाले देशी-विदेशी कलाकारों एवं शिल्पकारों के ठहराव, भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता, मंच व्यवस्था और समयबद्ध आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।पर्यटन मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी, पुलिस बल की तैनाती तथा आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला हरियाणा की गौरवशाली परंपरा को प्रदर्शित करता है और इसकी सफलता के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक पार्थ गुप्ता, पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता, डीसी विक्रम सिंह सहित जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग एवं विभिन्न संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पर्यटन मंत्री को मेले की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और तय समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

Related posts

फरीदाबाद ब्रेकिंग: कोरोना वायरस के मरीजों में आज आई भारी उछाल, आंकड़ा पहुंचा 1435 तक।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : धनबाद में एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवरदास के कर कमलों द्वारा किया गया।

Ajit Sinha

दिल से धन्यवाद फरीदाबाद: नवीन जयहिन्द

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x