अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बदरपुर टोल प्लाजा के विरोध में यंग फॉर इंडिया के अध्यक्ष राजेश खटाना ने पंचायत का आयोजन सेक्टर16 स्थित हरियाणा सेवक दल धर्मशाला में किया। इस पंचायत की अध्यक्षता रिछपाल नगर एडवोकेट ने की। यंग फॉर इंडिया के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश खटाना की मानें तो पंचायत का उद्देश्य कोई राजनीती चमकाना नहीं है बल्कि फरीदाबाद के लोगों के लिए बदरपुर टोल प्लाजा को टोल फ्री बनाना है जोकि यहां की जनता के लिए आफत बना हुआ है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कोंग्रेसी नेता लखन सिंगला ,बार एसोसिएसशन के प्रधान संजीव चौधरी ,जितेंदर भड़ाना पार्षद, अधिवक्ता विकास वर्मा,नंद किशोर ठाकुर, ओ पी भाटी,अ शोक जॉर्ज, सहीराम रावत,रिंकू चंदीला, सीमा जैन,,संतोष शर्मा, महेश दुबे सभी ने अपने विचार रखे। कोंग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कहा कि उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर भारी भरकम रेट होने के कारण हर महीने हजारों रुपये का आर्थिक बोझ झेल रहे है फरीदाबाद के लोग । उनका कहना हैं कि लोगों के लिए यह टोल वसूली पूरी तरह से नाजायज है। नेशनल हाइवे अथारिटी के नियमों के अनुसार 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को टोल से छूट दी जाती है। लेकिन जनता को इस का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। इस तरह से नेशनल हाइवे अथारिटी केंद्र सरकार के नियमों की अनदेखी कर शहर के लोगों से नाजायज वसूली कर रही है। बार के प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि पानीपत व रोहतक में बने टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर एयर रेडियस में आने वाले गांव व शहरी हिस्से को टोल प्लाजा से छूट दी जा रही है। उनका कहना हैं कि शहर के लोगों के लिए टोल प्लाजा की ओर से 235 रुपये का पास बनाया जाता है। इसमें 175 रुपये का भुगतान प्रदेश सरकार की ओर से किया जाता है। बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वाले हजारों वाहन चालकों को महज 60 रुपये में महीने भर टोल से गुजरने की सुविधा मिलती है जबकि फरीदाबाद में कोई ऐसी सुविधा नहीं दी जा रही है। यंग फॉर इंडिया के अध्यक्ष राजेश खटाना ने पंचायत में बताया कि इस के लिए टोल को फ्री बनाने के लिए 21 सदस्य का गठन किया गया है तथा फरीदाबाद के सभी विधायकों और केंद्रीयमं त्री को ज्ञापन सौपा जाएगा। यदि फरीदाबाद को जल्द टोल फ्री नहीं किया गया तो टोल प्लाजा पर सैकड़ो की तादाद में धरना दिया जायेगा। इस अवसर पर अशोक खुराना , सुनीता फागना, डॉ एन कुमार ,प्रवेश मालिक ,अवतार सिंह ,नरेश मेहँदी दत्ता ,वेद प्रकाश तिवारी,कार्तिक राजपूत,महावीर सक्सेना,अनुराधा भारद्वाज ,आराधना शर्मा ,प्रमोद भड़ाना,अनिल चेची,महेन्दर गोला ,बिजेंद्र गोला ,विनय भाटी ,अदालत हुसैन,रियाज ,चेतराम शर्मा ,डॉ चतर सिंह ,डॉ सुशील कटारिया ,अरविंद शर्मा ,तैयब हुसैन, धीरज हिंदुस्तानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। राजेश खटाना के पंचायत में फरीदाबाद की जिन हस्तियों ने हिस्सा लिया और बदरपुर टोल प्लाजा को टोल फ्री बनाने की मुहीम में मेरा साथ देने पर उन सभी बुद्धिजीवी का आभार प्रकट करता हूँ ।