अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जुनैद की बीते 22 जून की रात को नई दिल्ली से मथुरा जाने वाली ईएमयू ट्रेन में सब्जी काटनें वाली चाकू से हत्या की गई थी और इस झगड़े में उसका दो भाई भी जख्मी हो गए थे । यह खुलासा राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक कमलदीप ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहें। सूत्रों के मुताबिक इस झगड़े में चाकू चलाना उसकी मजबूरी थी। क्यों सीट पर बैठनें को लेकर एक 55 वर्षीय शख्स को तीनों भाई मिलकर बेहरमी से पीट रहे थे और पांचवा मुख्य आरोपी नरेश हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने की कोशिश की थी पर वह लोग उससे उल्टा उलझ पड़े। राजकीय रेलवे पुलिस ने आज मुख्य आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करतें हुए कहां कि जुनैद हत्याकांड के पांचवा मुख्य आरोपी नरेश को महाराष्ट के धुले से गिरफ्तार किया गया हैं और हवाई जहाज से दिल्ली के रास्तें देर रात फरीदाबाद लाया गया हैं। उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपी की उम्र तक़रीबन 30 साल हैं और यह मुख्य आरोपी सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिल्ली के एक निजी कंपनी में करता था और इस आरोपी शख्स पर दो लाख रूपए का पुलिस की तरफ से ईनाम रखा गया था और उसनें अपना कत्ल करने का गुनाह कबूल कर लिया हैं। उनका कहना हैं कि मुख्य आरोपी ने घटना वाले दिन अपने घर लौटतें वक़्त में घर में सब्जी काटने के लिए एक चाकू दिल्ली से खरीदनें के बाद नई दिल्ली से मथुरा जानें वाली ट्रैन में चढ़ा था।