अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व उनके अन्य साथियों के साथ लाठी -डंडों से पीट -पीट कर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना खेड़ी पुल की टीम ने आज गुरुवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह रोडरेज का मामला गत 22 जून 2025 की रात का है। इस मामले में थाना खेड़ी पुल में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अब थाना खेड़ीपुल की टीम ने आज गुरुवार को परमजीत (25),अमन (21) व अन्नू (20) निवासी गांव बुढैना फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप निवासी गांव बदरपुर सैद फरीदाबाद ने थाना खेड़ी पुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष फरीदाबाद के पद पर कार्यरत है तथा गत 22 जून की रात को अपने दोस्त परमिंदर, अशोक व आरिफ के साथ एकॉर्ड हॉस्पिटल की तरफ से अमोलिक चौक होते हुए अपने घर समरप्लास सोसाइटी की तरफ जा रहे थे। तभी एक व्यक्ति रॉग साइड से लाल रंग का वाहन चलाकर आया और हमारी कार के सामने अपना वाहन खडा कर दिया। जिसका विरोध करने पर वह हमसे बहस करने लगा तथा कहने लगा कि यह रोड मेरे खेतों में बना है। जिसके बाद वह ड्राइवर सीट पर बैठे आरिफ को गालियां देने लगा। जिस पर हमारी कहासुनी हो गई। जिसके उपरांत उसने अपने अन्य साथियों को फोन करके लाठी, डंडों के साथ वहां बुला लिया व हमारे साथ मारपीट की जिसमें मैं व मेरे तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।जिस संबंध में थाना खेड़ी पुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। थाना खेड़ी पुल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए परमजीत (25),अमन (21) व अन्नू (20) निवासी गांव बुढैना फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 22 जून की रात को परमजीत अपने खेतो से अपनी बरेजा गाडी मे रॉग साइड से आ रहा था। जहां उसकी शिकायतकर्ता के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद परमजीत ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया व उन पर हमला कर दिया। अमन से मारपीट में प्रयोग डंडा बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments