अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : 71वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सर्व इंडिया फाउंडेशन (रजि.) फरीदाबाद द्वारा 12 अगस्त, 2017 (शनिवार) को सायं 6 बजे स्थानीय नगर निगम सभागार में वीर स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों की याद में समर्पित वीर-रस कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा , जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे से जुड़ी सभी प्रकार की तैयारियों व प्रबन्धों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त समीरपाल सरो ने पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी सहित जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को साथ लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उपायुक्त ने नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बनाए गए हैलीपैड, विश्राम स्थल अरावली गोल्फ कल्ब तथा आयोजन स्थल नगर निगम सभागार में जाकर आवश्यक प्रबन्धों का जायजा लिया।
उन्होंने इस सम्बन्ध में जिला के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान, बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार, हुडा के सम्पदा अधिकारी महाबीर प्रसाद, नगर निगम के संयुक्तायुक्त अमरदीप जैन, डीसीपी एनआईटी आस्था मोदी तथा डीसीपी बल्लबगढ़ विरेन्द्र विज प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपायुक्त ने बताया कि इस कवि सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय पूर्वोत्तर विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय एवं परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष विज्ञान राज्य मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह करेंगे। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर अति विशिष्ट अतिथि पधारेंगे। हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल तथा बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित होंगे।
आयोजन संस्था के चेयरमैन कृष्ण सिंघल व अध्यक्ष विदुर सोगी ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि डा. हरि ओम पंवार, गजेन्द्र सोलंकी, दिनेश रघुवंशी, अशोक भाटी, सुदीप भोला व कविता तिवारी द्वारा वीर रस की कविताओं से ओत-प्रोत काव्य पाठ किया जायेगा।