अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: भारतीय पारंपरिक सांस्कृतिक प्रदर्शन के अंतर्गत तारा आर्ट एकेडमी द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन फरीदाबाद की संगीत शिक्षिका हेमलता को हैदराबाद हाउस में सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय में सभी अध्यापकों ने संगीत शिक्षिका हेमलता का अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया। जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि हैदराबाद हाउस नई दिल्ली में तारा आर्ट एकेडमी के प्रेसिडेंट राकेश एवं वाइस प्रेसिडेंट व इवेंट मैनेजर पैडला श्रीनिवास के द्वारा उगादि पुरस्कार अवार्ड 2021 आयोजित किया गया।
इस का आयोजन हैदराबाद तेलंगाना सरकार द्वारा किया गया। यह आयोजन तेलंगाना भवन नई दिल्ली में डॉक्टर बी आर अंबेडकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिस में मुख्य अतिथि एम वेंकैया नायडू भारत के उपराष्ट्रपति रहे। इस कार्यक्रम में हरियाणा की फोक आर्टिस्ट कुमारी हेमलता दोहरे को “गुरु ब्रह्सपथी अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उच्च कोटि के क्लासिकल डांसर, फोक डांसर एवं आर्टिस्ट आदि सम्मिलित रहे।सांस्कृतिक नृत्य ने इस कार्यक्रम को रंगारंग बनाया। कुमारी हेमलता दोहरे ने न केवल अपने जिले फरीदाबाद बल्कि अपने राज्य हरियाणा का गौरव बढ़ाया। प्राचार्य मनचंदा, मौलिक मुख्याध्यापिका पूनम, प्राध्यापिका प्रियंका, प्रियंका रानी, शीतु, अंशुल, सतबीर सिंह सहित समस्त अध्यापकों ने हेमलता को बधाई देते हुए अभिनंदन किया और भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments