अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ओल्ड फरीदाबाद की अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रक्षाबंधन पंखा मेला कमेटी , पथवारी मंदिर , ओल्ड फरीदाबाद द्वारा सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेवात के विधायक आफताब अहमद मौजूद थे , जबकि वरिष्ठ अतिथि के रूप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर उपस्थित थे। ये सम्मान समारोह रक्षा बंधन पंखा मेला कमेटी के चेयरमैन लखन सिंगला के द्वारा आयोजित की गई है।
चेयरमेन लखन कुमार सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐतिहासिक रक्षाबंधन पंखा मेला कमेटी प्रति वर्ष एक नया इतिहास रचता आया है। इस बार भी ये रक्षा बंधन पंखा मेला, पथवारी मंदिर, ओल्ड फरीदाबाद ने पूरे कमेटी के सदस्यों के सहयोग से और इस पंखा मेले में शामिल हुए तमाम लोगों के सहयोग से एक नया और इतिहास रचा हैं।
ऐसे में उन सभी साथियों का दिल से सम्मान करना बनता हैं। इसलिए आज उन सभी लोगों को दिल की गहराइयों सम्मान करने के लिए ये सम्मान समारोह का आयोजित किया गया है। उनका कहना है कि रक्षा बंधन के दिन निकाली गई झांकियों में कुल 12 बैंड थे, इनमें सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले बैंड पार्टियों और झांकियों वालों को सम्मानित किया गया हैं ।
इसके अतिरिक्त देश, प्रदेशों के अनेकों जिलों के घरों तक पहुंचाने वाले सोशल मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। उनका कहना है कि ओल्ड फरीदाबाद के एसएचओ देवेंद्र सिंह ने लगभग 200 पुलिसकर्मियों की सहायता से सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से यह मेला सफल हो पाया है, के लिए उन्हें गिफ्ट के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर दिल से सम्मानित किया गया हैं।
सम्मानित करने के सिलसिले को रफ्तार के साथ और आगे बढ़ाते हुए लाइट, ढोल, टेंट , खाना व घोड़े वाले, सफाई कर्मचारी के सुपरवाइजर सहित दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच का संचालन नितिन सिंगला, साथ में पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, शिव शंकर भरद्वाज खड़े थे, जो इस मेला का अहम हिस्सा हैं।
इसके उपरान्त मेला कमेटी के चेयरमेन लखन सिंगला ने इस समारोह में सभी राजनितिक संगठनों, व्यापारी संगठनों व सामाजिक संगठनों को मुस्कुराते और दिल में उत्पन्न पर हुई ख़ुशी और भावुकता अंदाज में कहा आगे भी आप सभी लोग उन पर और उनके परिवार पर आशीर्वाद बनाए रखने की हाथ जोड़ कर गुजारिश की। आए हुए सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments