अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: शहर की डबुआ कालोनी गाजीपुर रोड पर चोरों ने आतंक मचा रखा है। पिछले महीने से लगभग एक दर्जन दुकानों के ताले टूट चुके हैं। कई बार पुलिस से शिकायत के बाद भी चोरी पर अंकुश नहीं लगा। बीती रात गाजीपुर रोड के टाटा टावर के पास एक किराना स्टोर जो कि प्रह्लाद कुमार चौरसिया का था उसमे एक चोर घुस गया। घर में सो रहे चौरसिया रात्रि लगभग तीन बजे दुकान की तरफ घूमने निकल गए तो उन्हें दुकान के अंदर से आवाज आई। चौरसिया किराना स्टोर के पास पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा मिला, उन्हें शक हुआ और दुकान के अंदर घुसे तो एक चोर दिखाई पड़ा जिसे चौरसिया ने पकड़ लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और चोर को रस्सी से बांध कर पुलिस को सूचना दे दी गई। सुबह लगभग पांच बजे पुलिस मौके पर पहुँची और चोर को डबुआ पुलिस चौकी ले गई।
चौरसिया ने बतया कि एक महीने पहले भी उनके किराना स्टोर में चोरी हुई थी और उस समय लगभग सत्तर हजार कैश चोरी हुआ था जिसके बाद वो रात्रि में जागकर अपनी दुकान का जायजा लेते थे और बीती रात उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया। चौरसिया का कहना है कि पिछली चोरी की रिपोर्ट उन्होंने डबुआ चौकी में दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी के मामले में ढील देती है इसलिए बार बार चोरियां हो रहीं हैं। चौरसिया ने पकडे गए चोर से कई चाभियाँ और एक मास्टर की बरामद की साथ में तीन हजार रूपये उसकी जेब से बरामद किए जो उसमे किराने की दुकान के गल्ले से निकाला था।