अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर – 7 थाना क्षेत्र में आज प्रात साढ़े आठ बजे एक वकील के नाती ने अपने ही 30 साल पुराने नौकर व उसके बेटे को चाकुओं से गोद डाला। इस घटना क्रम में एक शख्स की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और घायल अवस्था में उसके बेटे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। सेक्टर -7 थाना पुलिस इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहीं थी।
बल्लभगढ़ के एसीपी अमन यादव का कहना हैं कि सेक्टर -7 डी के मकान नंबर -1174 जो सुभाष नामक वकील का हैं। उनके इस मकान में उनकी बेटी अपने परिवार सहित रहती हैं। वहीँ पर पिछलें 30 सालों से आसाराम नौकरी करता था और अपने परिवार के साथ रहता हैं। उनका कहना हैं कि आज प्रात साढ़े आठ बजे आसाराम की पत्नी लक्ष्मी की वकील सुभाष की नाती के साथ पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया। उनका कहना हैं कि आसाराम इस झगड़े की बीच बचाव की कोशिश की और अपने पत्नी लक्ष्मी को समझा ही रहा था कि वकील सुभाष के नाती अक्षय ने अपने घर से चाकू ले आया और लक्ष्मी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।
इस बीच में अपनी पत्नी लक्ष्मी को बचाने हेतु बीच में आसाराम कूद पड़ा और वह चाकू लक्ष्मी को न लग कर आसाराम को लग गई और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उनका कहना हैं कि इस दौरान मृतक आसाराम के 18 वर्षीय बेटे को भी चाकू लगी हैं जिसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। सूत्र बतातें हैं कि आरोपी अक्षय की उम्र 24 -25 साल हैं और वह भी वकालत की पढाई कर रहा हैं। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहीं थी।