अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:गांव करनेरा के एक मकान हथियारों के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए 6 बदमाशों ने लूट की सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया था। इसमें क्राइम ब्रांच एवीटीएस , फरीदाबाद की टीम ने 4 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब क्राइम ब्रांच एवीटीएस की टीम ने मुठभेड़ के बाद पांचवे आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि छठा आरोपित अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया। पांचवें आरोपित का नाम विनीत है। बता दे कि गत 4 जनवरी को पुलिस चौकी सिकरोना में नवीन निवासी गाँव करनेरा ने दी अपनी शिकायत में बताया कि गत 3/4 जनवरी की रात्रि समय करीब 12 बजे 6 व्यक्ति हथियारों सहित घर में घुस आए और जान से मारने का धमकी देकर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। जिस संबंध में थाना सेक्टर 58 में मामला दर्ज है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गत 9/10 की रात को अपराध शाखा एवीटीएस फरीदाबाद की टीम को गांव करनेरा में हुई लूट की वारदात में शामिल आरोपित वीरेंद्र व विनीत की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर अपराध शाखा एवीटीएस प्रभारी सुंदर ने अपनी टीम के साथ गाँव नचौली रेलवे लाइन के पास नाकाबंदी की जहां पर एक मोटरसाइकिल पर दोनों आरोपित आए और पुलिस टीम को देखकर कच्चे रास्ते से भागने लगे जिस पर पुलिस टीम ने पीछा किया जो थोड़ी दूर आगे चलकर दोनों मोटर साइकिल सहित नीचे गिर गए और फिर पुलिस पार्टी पर जान से मारने के नियत से सीधा फायर किया, जिस पर जवाबी कार्रवाई में विनीत निवासी रामनगर जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लगी तथा दूसरा आरोपित वीरेंद्र निवासी उत्तर प्रदेश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
घायल विनीत को उपचार के लिए सिविल अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान विनित के पास से डॉक्टर को 2 जिंदा रौंद, 50000/-रूपए व एक सोने की चेन मिली। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। आरोपित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसकी स्थिति सामान्य है, उपचार उपरांत गहनता से पूछताछ से आगे कार्रवाई की जाएगी। मौका से अवैध हथियार व खोल तथा मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। रिकॉर्ड अनुसार मोटर साइकिल दिल्ली से चोरी होनी पाई गई है। अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ है कि आरोपित पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ व मेरठ में लूट व अवैध हथियार के 6 मामले दर्ज है। पुलिस प्रवक्ता आगे बताया कि मामले में 4 आरोपित सोनू, बबलू, आकाश व राहुल को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments