अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीन नगर पुलिस चौकी इलाके में शनिवार की रात एक युवक की गोली मार कर सनसनीखेज हत्या करने के मामले में क्राइम ब्रांच, बदरपुर की टीम ने आज दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम रोहन उर्फ़ गुल्लू व आकाश अवाना है, यह दोनों आरोपित आपस में चचेरे भाई है। इनमें से आरोपित आकाश अवाना का दिल्ली में ओयो होटल और रोहन उर्फ़ गुल्लू का दूध का डेयरी है। सूरज की शनिवार की रात इस्माइलपुर , फरीदाबाद में एमसीडी टोल के पास गोली मार कर सनसनीखेज हत्या कर दी थी। यह सनसनीखेज खुलासा आज शनिवार को एसीपी क्राइम अमन यादव ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए है।
एसीपी क्राइम अमन यादव ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संतोष निवासी शिवम कॉलोनी ,इस्माईलपुर, फरीदाबाद ने पुलिस चौकी नवीन नगर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे सूरज उम्र 26 साल की सुखराज, गुल्लू, आकाश, अन्नू भड़ाना, आकाश भड़ाना, लखन राजपूत, साहिल व अन्य लोगों ने मिलकर प्लानिंग बनाकर 17 मई को रात के समय शराब ठेका इस्माइलपुर नजदीक दिल्ली एमसीडी टोल टैक्स के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में हत्या व अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। यादव का कहना है कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, जिस पर क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे में आरोपित रोहन अवाना उर्फ गुल्लू (25) व आकाश अवाना (26) निवासी गांव बसंत पुर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपित चचेरे भाई हैं। मृतक सूरज, देवेंद्र निवासी बसंतपुर के साथ काम करता था। देवेंद्र व आरोपितों का वर्ष 2017 में झगड़ा हुआ था। मृतक सूरज, आरोपितों को गाली गलौज देने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था। इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपितों ने सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी। आकाश का दिल्ली जैतपुर में ओयो होटल है तथा रोहन गांव में ही दूध की डेयरी का काम करता है। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments