अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बलात्कार पीड़ित एक लड़की महिला थाना में शिकायत करने हेतु बीते शुक्रवार की शाम को गई थी पर महिला पुलिस ने उसकी शिकायत सुनने के बजाएं उल्टा उसे थाने में बंद कर दिया। इस मामले में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि इस मामले की जांच अभी करवा रहे हैं, अगर इस केस में जो भी दोषी लोग हैं उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उनका कहना हैं कि इसके अलावा इस केस में दोषी को बचाने हेतु किसी महिला पुलिस कर्मियों की मिलीभगत पाई जाएगी तो उसके खिलाफ भी अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
अटाली गांव निवासी कृष्ण शर्मा का कहना हैं कि उसने सेक्टर -17 की हुड्डा मार्किट में एक दुकान तक़रीबन 15 से 20 दिन पहले किराए पर लिया था उस दुकान का किराया देने हेतु अपने 22 वर्षीय रिसेप्निस्ट को दुकान मालिक समीर के घर पर भेजा था। वहां पर दुकान मालिक समीर ने उससे पूछा कि तुम्हें कितना वेतन मिलता हैं वहां पर तो लड़की ने कहा उसे बताया कि 10 हजार रूपए महीना मिलता हैं फिर दुकान मालिक ने उसे कहा कि 15 हजार रूपए प्रति महीना मुझ से ले जाना पर मैं जब भी बुलाऊंगा वहां आ जाना।
उसका कहना हैं कि इसके बाद दुकान मालिक समीर ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिसमें पहले से ही नशीला पदार्थ मिला हुआ था जिसके पीने के बाद लड़की बेहोश हो गई। इसके बाद दुकान मालिक समीर ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। उसका कहना हैं कि जिस वक़्त उन्हें इस घटना की सूचना मिली उस वक़्त वह नीलम चौक पर मौजूद थे और फोन पर अपने मैनेजर को बोला कि लड़की को लेकर तुरंत महिला थाना पहुँचों और उसकी शिकायत दे दो। उस वक़्त शाम के तक़रीबन 7 -साढ़े सात बज रहे थे।
शर्मा का कहना हैं कि महिला थाना पुलिस ने उसकी शिकायत सुनने के बजाएं उसकी थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी और थाना में रात से बंद किया हुआ हैं। उसका कहना हैं कि जब भी महिला पुलिस से वह अपने रिशेपनिस्ट के बारे में पूछता हूँ। वह महिला पुलिस कहती हैं कि मैंने थाने में लड़की को बंद कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया हैं तुझे जो भी करना हैं तू जा कर लें। उसका कहना हैं कि इसके बाद मैंने फिर महिला जांच अधिकारी से कहा कि मैं मीडिया में इस बात को बताऊंगा तो उनका जवाव था कि जाकर बतादें। इस मामले में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि इस केस की अभी जांच करा रहे हैं और इसमें जो भी दोषी होगा उसको गिरफ्तार किया जाएगा। जहां तक पीड़िता को उल्टा थाने में बंद करने की बात हैं इस में जो भी पुलिस कर्मी लिप्त हैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।