Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: रह बरे आजम दीनबन्धु सरछोटू राम जी की जयंती मनाई गई, किसान आंदोलन के शहीदों को याद किया, मौन रखा ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:गाँव खेड़ी कलां में आज ग्रामवासी व किसानो द्वारा रह बरे आजम दीनबन्धु सरछोटू राम जी की जयंती मनाई गई। जिसमे मुख्य अथिति जिला पार्षद चैयरमेन विनोद चौधरी थे। इस मौके  पर चेयरमैन विनोद चौधरी ने व मेजर सूबेदार देशराज नरवत ने सर छोटू राम जी की प्रीतिमा पर फूल माला पहनाकर अनावरण किया और सभी उपस्थित समूह को मिठाई बांटी गई।

जयंती समारोह की वयवस्था किसान नेता सत्यपाल नरवत द्वारा की गई ।जयंती में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच जिले सिंह, पंडित भवानी प्रशाद, राजेंदर सोलंकी, नवल सिंह जिला अध्यक्ष किसान सभा फरीदाबाद, धर्मवीर, राजपाल, महिंदर, कमल सिंह, राकेश, भरतलाल, भुलेराम, प्रभुदयाल, बेदपाल, प्रकाशचन्द, चन्दर सिंह, कृष्ण पहलवान, भजनलाल, लाला, राजेश सोलंकी, पंडित ज्ञानी, राम किशन, किशन, गिर्राज, तेजपाल, बिंदर,

शीशपाल आदि उपस्थित थे। इस मोके पर किसान आंदोलन में शहीद हुए लगभग 200 किसानो को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर चेयरमैन विनोद चौधरी ने कहा की सर छोटूराम किसी एक बिरादरी के नेता नहीं थे। वह सर्वसमाज व किसानो के नेता थे उनके कार्यो की सभी जाति के लोग और सभी राजनैतिक पार्टिया प्रसंशा करते है। चेयरमैन ने उपस्थित लोगो को आस्वस्थ किया की जोकार्य चल रहे है जैसे धर्मशाला व चौपाल आदि के कार्य लगभग दो महीने में पूरा करलिया जायेगा। किसान नेता सत्यपाल नरवत ने कहा की सर छोटूराम ने पंजाब सरकार मेंराजस्व मंत्री रहते हुए कई कानून किसान हित, मजदुरहित पास कराये ।

मंडियों की व्यवस्था करना, न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करना, किसानो को कर्ज मुक्त करना, जमीन को कुर्की होने से बचाना, मजदूरों के काम के घंटे तय करना आदि। किसान नेता सत्यपाल नरवत ने सरकार से अपील की कि किसानो की और अधिक परीक्षा न ले । सर छोटूराम का अनुशरण करके बातचीत के माधयम से समस्या का समाधान किया जाये जिससे देश को और आर्थिक नुकशान होने से बचाया जा सके।  

Related posts

नगर निगम प्रशासन ने आज नहरपार सहित दो जगहों पर अवैध रूप से बन रहे मकानों व वर्कशॉप को तोडा

Ajit Sinha

इंजिनियर भाई ने आज अपनी बहन की सौतन को तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और आत्मसमर्पण कर दिया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पुलिस चैन की नींद सोती रहीं, प्रॉपर्टी कारोबारी के परिवार के सिर पर हथियार बंद बदमाश ताबड़ तोड़ हथोड़ें मारते रहे और डकैती

Ajit Sinha
error: Content is protected !!