अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जे.सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा क़सीदा कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा भवन के सामने सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्रों ने अपनी अनूठी प्रस्तुतियों के माध्यम से रचनात्मकता और कला की नई ऊंचाइयों को छुआ।विश्व विद्यालय कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर ने अपने संदेश में बधाई देते हुए कहा कि मीडिया विभाग का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि क़सीदा एक ऐसा मंच है,जो सिर्फ प्रदर्शन नहीं, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को भी प्रोत्साहित करता है।संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह के सान्निध्य में संचालित इस कार्यक्रम को एक विशेष मंच के रूप में देखा जा रहा है। जिसका उद्देश्य छात्रों को पारंपरिक ढर्रे से हटकर कुछ नया करने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी मौलिकता और रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने का मुक्त मंच प्रदान करना है। उनका मानना है कि विश्वविद्यालय में आए हर छात्र की अनछुई प्रतिभा को पहचानने में उनकी मदद करना और उसे सही दिशा में प्रोत्साहित करना बहुत ज़रूरी है।विश्वविद्यालय परिसर के कृष्णा भवन के सामने आयोजित कार्यक्रम के सूत्रधार पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के विद्यार्थी साहिल कौशक ‘स्काई’ द्वारा ‘क़सीदा’ कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन से छात्रों की अद्वितीय प्रतिभाओं एवं उनकी आंतरिक कलाओं के माध्यम से उनके व्यक्तित्व को उजागर करने का अवसर प्राप्त होता है।इस सफलतापूर्वक आयोजन में मीडिया की ‘संचार’ टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ओपन माइक ‘कसीदा’ विद्यार्थियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है। इस मुहिम ने विश्वविद्यालय के लिए एक यादगार कार्यक्रम बना दिया। जिसे लेकर छात्रों की रुचि और उत्सुकता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि अधिकतर छात्रों ने कहा कि वे इस कार्यक्रम के फिर से होने का इंतज़ार करेंगे। इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के छात्रों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने और स्वतंत्र रूप से उन्हें प्रस्तुत करने के लिए नए-नए अवसर देने के प्रयासरत।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments