Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य ने आज शराब के गोदामों, शहर भर में लगे सभी नाकों की चेकिंग की। 


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली तथा यूपी बॉर्डर एरिया से सटे इलाकों में लगाए गए पुलिस तथा एक्साइज विभाग के नाकों की चेकिंग की और नाकों पर मौजूद पुलिसकर्मियों तथा आबकारी विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अहम दिशा- निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव के चलते शराब तस्करी तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली तथा यूपी बॉर्डर एरिया से सटे इलाकों में मांगर दिल्ली रोड़ पर डेरा भाटी माइंस पुलिस नाका, गुडगाँव -फरीदाबाद टोल नाका, शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद, बदरपुर बोर्डर, जैतपुर, दुर्गा बिल्डर, बसंतपुर इत्यादि पुलिस नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। नाकों पर मौजूद पुलिसकर्मियों तथा आबकारी विभाग के कर्मचारी को निर्देश देते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि चुनाव के समय में अवैध शराब तस्करी होने का अंदेशा रहता है जिससे अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। चुनाव के समय में पार्टीबाजी की वजह से लड़ाई झगड़ों का भी अंदेशा रहता है इसलिए शांतिपूर्वक चुनाव कराने व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अवैध शराब तस्करी सहित अन्य सभी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। इसलिए पुलिस और आबकारी विभाग आपसी तालमेल बनाकर भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार अवैध शराब पर पूर्णतया: पाबंदी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों और वाहनों को रोककर उनकी गहनता से चेकिंग करें तथा नशा तस्करों का विशेष निगरानी रखें और उनकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दें ताकि इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। चुनाव के चलते शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर  ने शराब के L1 तथा L13 गोदाम की चेकिंग की तथा उनके रिकॉर्ड को चेक किया गया तथा रिकॉर्ड को सही तरीके से मेंटेन करने के निर्देश दिए गए। गोदाम संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि उनके गोदाम से किसी भी प्रकार की शराब तस्करी न हो अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।  पुलिस कमिश्नर  ने पाली रोड पर सड़क किनारे खड़े ट्रकों की चेकिंग की। ट्रकों की नंबर प्लेट से नंबर मिटा हुआ मिला था और ट्रक ओवरलोड थे। पैसे बचाने के लिए ट्रक ओवरलोड होकर चलते हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना घटित होने का खतरा बना रहता है। उनके खिलाफ पुलिस, माइनिंग विभाग तथा आरटीए को कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। वाहनों की पहचान को छुपाने के लिए जानबूझकर उनके नंबर प्लेट से नंबर मिटाए गए हैं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर इनकी पहचान ना हो सके। ऐसे ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर इंपाउंड करने के निर्देश दिए।                    

Related posts

एक करोड़ 40 लाख की वोटर पर्चियां छपवाकर और कैश बाँट कर किया आचार संहिता का उल्लंघन: अवतार

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड में जल्द लगेंगे इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, अगस्त के पहले सप्ताह मे टेंडर खोले जाएंगे- वीरेंद्र भड़ाना।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:एक  महिला की हत्या कर सेक्टर -62 के एक खुले मैदान स्थित एक सूखे हुए गटर में फेंका, जांच में जुटी पुलिस।   

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x