फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने आज सेक्टर -21 सी अपने कार्यालय के प्रांगण में पत्रकारों के संग दिवाली मिलन समारोह आयोजित की गई । इस पावन अवसर पर समाज में किस तरीके से बुराइयों को दूर करके अच्छाई की रौशनी फैलाई जाएं। इस विषय पर बारिकी से चर्चा की गई। इस खास अवसर डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह, एनआईटी डीसीपी आस्था मोदी, बल्ल्भगढ़ के डीसीपी विष्णु दयाल, डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह, डीसीपी हेड कवाटर विक्रम कपूर व एसीपी देवेंद्र यादव उपस्थित थे।
इस दौरान सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल ने उपस्थित पुलिस अधिकारीरियों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर त्यौहार पर होते रहने चाहिए। इससे पत्रकारों और पुलिस कर्मियों के बीच की खटास दूर होगी और एक दूसरे को नजदीक से समझ सकेंगें तभी जाकर समाज में एक नया सवेरा होगा। यह ऐसा प्रकाश होगा जहां सिर्फ उजाला ही उजाला
नजर आएगा। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल ( दैनिक जागरण ), उपाध्यक्ष दीपक गौतम (एबीपी न्यूज़), अजीत सिन्हा ( एनडीटीवी,टाइम्स नाउ, atharv news ), सचिन गौड़ ( आजतक न्यूज़ चैनल ), पवन जाखड़,अखिल (एनबीटी ), सूरजमल, अनिल जैन, महावीर गोयल, अमित भाटिया, राकेश देव ( पंजाब केसरी,दिल्ली ), केशव ठाकुर ( केमरा मेन ), दयाराम वशिष्ट ( दैनिक हिंदुस्तान ), प्रभु राजदान , ए.पे.श्याम ( अमर उजाला ) फोटो जर्निलिस्ट राजेश पुंजानी, ॐ प्रकाश पांचाल, शिव कुमार,जोगेंद्र शर्मा, अनिल मेहता व योगेश गौतम के अलावा आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।