Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राष्ट्रीय वीडियो

फरीदाबाद:पाखल टोल पर आसमानी बिजली गिरने से 10 लाख से अधिक का नुकशान- देखें लाइव वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फरीदाबाद -गुरुग्राम रोड स्थित पखाल टोल प्लाज पर आज सांय 6 बजकर 40 मिनट पर आसमानी बिजली गिरने से लगभग 10 लाख रूपए के कम्प्यूटर जल कर खाक हो गया। इस घटना में किसी कर्मचारी के जान का कोईनुकशान तो नहीं हुआ हैं। आसमानी बिजली गिरते हुए का लाइव फुटेज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो आप स्वंय इस खबर में देख सकते हैं।  


टोल प्लाजा पर कार्य करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि आज सांय 6 बजकर 40 मिनट पर पहले से बारिश तो हो रही थी। इस दौरान आसमानी बिजली जहां पर अर्थ लगे हुए थे उस पर जाकर कर गिर गई और उनका पर्ची काटने वाले सारे के सारे कम्प्यूटर जल गए। उनका कहना हैं कि इस आसमानी बिजली गिरने की वजह से टोल प्लाजा कंपनी को लगभग 10 लाख रूपए का नुकशान हुआ हैं।

इस घटना में किसी के जान का कोई नुकशान नहीं हुआ हैं। उनका कहना हैं कि बिजली गिरते हुए का लाइव फुटेज वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। जो कि आप लोग स्वंय इस खबर में प्रकाशित ख़बरों में देख सकते हैं। 

Related posts

फरीदाबाद पुलिस प्रशासन के अपराध शाखा की अलग-अलग टीमों ने आज 18 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस सहित 18 आरोपितों को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

ग्रीन फिल्ड कालोनी में बिना भागीदारी के सड़क बनाए जाने पर आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का लोगों ने किया धन्यवाद। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच 56 ने चार डकैतों को गिरफ्तार कर, 22 लाख रूपए के कॉपर वायर व एक कंटेनर को किया बरामद ,पुलिस प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!