Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : मुख्यमंत्री पर अविश्वास जताकर विपक्ष ने ढाई करोड़ जनता का अपमान किया है। सीएम्

 
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल आज आक्रामक रूप में नजर आए  और उन्होंने विपक्ष पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने जनता को विपक्ष के ओछे हथकंडो से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि पहले विपक्षी नेता कहते थे कि एसवाईएल के मामले में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से क्यों नहीं मिलते और जब मैं मिल आया और एसवाईएल, जीएसटी, किसानों आदि के बारे में चर्चा प्रधानमंत्री से कर आया तो कहते हैं कि हमें क्यों नहीं साथ लेकर गए।
 मनोहर लाल ने कहा कि वे प्रदेश की ढाई करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं और मुख्यमंत्री पर अविश्वास जताकर विपक्ष ने उस ढाई करोड़ जनता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता  भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कुलदीप शर्मा को यदि जाना है तो वे अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी के पास जायें और कहंे कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को रोकें जो कहते नहीं थकते कि एसवाईएल का पानी हरियाणा में नहीं जाने देंगे। श्री मनोहर लाल ने सवाल किया कि आखिर वे कौन होते हैं एसवाईएल के पानी को रोकने वाले। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया है और अभी एक फैसला और आना बाकी है, उसके बाद एसवाईएल को बनने से कोई नहीं रोक सकता।
मुख्यमंत्री आज फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र तथा बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 195 करोड़ रूपये से पूरी होने वाली विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने आये थे। उन्होंने विपक्ष के इनेलो के विधायक श्री नगेन्द्र भड़ाना के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 158 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसी प्रकार उन्होंने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षे़त्र के लिए अनाज मण्डी में लगभग 37 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली 9 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
दोनों स्थानों पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि हम जनता को सुख पहुंचाना चाहते हैं लेकिन कांग्रेसी नेता यह कहते हुए घड़ियाली आंसू बहाते हैं कि कुछ नहीं हो रहा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि कांगे्रस के नेता जनता के बीच जाकर देंखें, उन्हें पता चल जायेगा कि विकास हो रहा है अथवा नहीं। आंकड़े देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले लगभग ढाई साल में हमने प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3500 घोषणाएं की हैं, जिनमें से 44 प्रतिशत पूरी भी हो चुकी हैं और बाकी बची हुई अगले एक वर्ष में पूरी हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्ष के शासनकाल में लगभग 6500 घोषणाएं की गई थी। यदि जनता के सहयोग से हमें 10 वर्ष का समय मिला तो हमारी घोषणाएं 10 हजार से ज्यादा होंगी और हम एक भी घोषणा छोड़कर नहीं जायेंगे जिस पर काम नहीं हुआ हो। सभी घोषणाओं को पूरा करवायेंगे। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिला के छः विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 1200 करोड़ रूपये की घोषणाएं की गई।
 मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेसी हमें फीता काटू सरकार बताते हैं और किसी परियोजना का शिलान्यास या उद्घाटन करें, उसे ही कह देते हैं कि यह तो हमारी योजना थी। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि आखिर क्या जरूरत थी कि आपने 2013 में घोषणाएं की और उन्हें पूरा नहीं किया जब कि एक नवम्बर 2013 से अक्तूबर 2014 तक का एक वर्ष का समय आपको पूरा मिला था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है और हम पिछली सरकार के सारे गड्ढे भरेंगे और हमारी घोषणाओं का भी पूरा करवायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम सेवा के लिए हैं और पीढ़ियों का जुगाड़ करने नहीं आये हैं।
विकास के हर सामाजिक मुद्दों पर भी कर रहे हैं काम।
  प्रदेश में लिंगानुपात में हुए सुधार का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लिंगानुपात का सर्वेक्षण कोई पहली बार नहीं हुआ है, पिछली सरकारों के कार्यकाल में भी होता रहा है। भाजपा सरकार ने इस ओर ध्यान दिया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरूआत हरियाणा से की, जिसकी बदोलत हरियाणा लिंगानुपात 850 से बढ़कर अब 950 हो गया है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हम विकास के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिलाओं से पूछा-क्या सबके घर में है गैस चुल्हा-नहीं है तो आज पहुंच जायेगा।
  उन्होंने कहा कि जो महिलाएं लकड़ी या कोयला जला कर खाना पकाती थी, उनके घरों में गैस का चुल्हा पहुंच गया है। श्री मनोहर लाल ने मौके पर ही महिलाओं से पूछा कि कोई बहन अब भी ऐसी रह गई हो जिसके घर में घरेलू गैस का चुल्हा नहीं है वह हाथ खड़ा करे। एनआईटी क्षेत्र के कार्यक्रम में केवल एक महिला ने हाथ उठाया और बल्लबगढ़ अनाज मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में 6-7 महिलाओं ने हाथ उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि  ये महिलाएं आज शाम ही अपने जिला के उपायुक्त से सम्पर्क करें, उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस का चुल्हा दिया जायेगा। साथ ही श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने हरियाणा को कैरोसिन फ्री राज्य बना दिया है क्योंकि राशन डिपो से मिलने वाला मिट्टी का तेल गरीब के घर में न जाकर सीधे पट्ोल पम्प पर मिलावट खोरी के लिए चला जाता था। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे हमारे कई रिकार्ड बनेंगे।
देश के कई राज्य मांग रहे हैं हरियाणा की ट्ांसफर पाॅलिसी-
  मुख्यमंत्री ने अध्यापकों की आॅनलाइन ट्ांसफर पाॅलिसी का भी उल्लेख किया और कहा कि पहले अध्यापक अपने तबादले के लिए वर्ष भर चक्कर लगाते रहते थे लेकिन अब आॅनलाइन ट्ांसफर होने से 93 प्रतिशत अध्यापकों को मनचाहे स्टेशन मिले हैं। दिल्ली में हुए कार्यक्रम में देश के कई प्रान्तों ने हमारी अध्यापक ट्ांसफर पाॅलिसी मांगी है, वे भी अपने यहां इसी तर्ज पर पाॅलिसी कराना चाहते हैं।
स्मार्ट सिटी के लिए अपने सभी प्रकार के टैक्स व बिल समय पर भरें-
  फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का जिक्र करते हुए  मनोहर लाल ने फरीदाबाद वासियों से अपील की कि वे अपने सम्पत्ति कर, बिजली का बिल आदि सरकार के जितने भी टैक्स हैं उनकी अदायगी समय पर करें क्योंकि केन्द्र सरकार स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पैसा मैचिंग ग्रांट के रूप में देती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है और सरकार सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति करना चाहती है। परन्तु लोगों को भी अपने बिजली के बिल समय पर भरने चाहिएं। अन्यथा बिल नहीं भरने वाले क्षेत्रों में ज्यादा बिजली देने से घाटा बढ़ेगा और विकास के कार्य नहीं हो पायेंगे।
अब बल्लबगढ़ बलरामगढ़ के नाम से जाना जायेगा।
  मुख्यमंत्री ने आज बल्लबगढ़ की अनाज मण्डी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उपस्थित लोगों से पूछा कि बल्लबगढ़ का नाम बलरामगढ़ होना चाहिए कि नहीं, हाथ खडे़ करके बताएं। इस सभी लोगों ने सहमति में हाथ खड़े किए और मुख्यमंत्री ने वहीं पर बल्लबगढ़ का नाम बदलकर बलरामगढ़ करने की घोषण की।
  एनआईटी विधानसभा तथा बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों द्वारा रखी गई मांगों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद में पेयजलापूर्ति के 1600 टयूबवैल हैं जिनमें से 1500 काम कर रहे हैं। उन्होंने बाकी बचे 100 टयूबवैलों को पुनः चालू करने के लिए 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा की। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर की मांग पर मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद जिला के अन्तर्गत पड़ने वाली चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए फायदेमंद फरीदाबाद के जर्जर बाईपास के पुनर्निर्माण की भी घोषणा की। बदरपुर बाॅर्डर से शुरू होने वाला यह बाईपास चार विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए एनएच-2 पर स्थित कैल  गांव तक जा रहा है जिसे श्री गुर्जर ने फरीदाबाद के लिए लाईफ लाईन बताया था।
इससे पहले केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में दोनों सरकारों से कमा कर खाने वाला व्यक्ति कोई नाराज नहीं है, केवल भ्रष्टाचार करने वाले लोग ही नाराज हैं क्योंकि श्री मोदी और  मनोहर लाल ना खाते हैं और ना खाने देते हैं। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के समय केन्द्र व हरियाणा के कई मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए। अब भाजपा सरकार के लगभग तीन वर्ष होने को हैं, जेल जाना तो दूर कट्टर से कट्टर विरोधी भी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला में भाजपा सरकार के समय कई विकास कार्य हुए हैं और सड़कों व पुलों का निर्माण निरन्तर जारी है। ये निर्माण पूरा होने के बाद दिल्ली बाॅर्डर से बल्लबगढ़ तक मात्र छः मिनट में पहुंचा जा सकेगा, कहीं रैडलाइट नहीं आयेगी।
हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पिछली सरकारों में उपेक्षित रहे फरीदाबाद को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पुनः विकास की पटरी पर ला दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सही मायने में सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री फरवरी 2016 में बल्लबगढ़ में जनसभा करके गए थे और उस समय जो घोषणाएं की थी उनमें से 80 प्रतिशत काम चल रहा है। बाकी बची परियोजनाओं की आज आधारशिला रखी गई है।

Related posts

फरीदाबाद : जलभराव की निकासी हेतु उचित कदम पहले से ही उठा रखे हैं जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या हैं, पानी तुरंत निकाला, कमिश्नर मोहम्मद शाइन

Ajit Sinha

फरीदाबाद: डीसीपी मुख्यलय नितीश अग्रवाल ने आज 183 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किए हैं -लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

फरीदाबाद प्रशासन द्वारा सुबह के कोरोना बुलेटिन में कोरोना संक्रिमत के एक नए मरीज के साथ कुल मरीजों की संख्या 95 हो गई हैं,

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x