Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद मनोरंजन व्यापार

फरीदाबाद: आईएमटी एक्सपो में निज़ामी बंधुओं ने दी प्रस्तुति

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: आईएमटी इंडस्ट्रियल एक्सपो में देर सायं प्रसिद्ध निजामी बंधुओं ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व वरिष्ठ उद्योग पति एस एस मान व बिजली निगम के अधिशासी अभियंता नरेश मक्कड़ भी  मौजूद रहे।  इस मौके पर निजामी बंधुओं ने जहां देश भक्ति से ओत-प्रोत कव्वाली प्रस्तुत करते हुए पूरा माहौल देश भक्ति में रंग दिया, वहीं दोस्ती, मोहब्बत पर भी जमकर समां बांधा। इस दौरान होली के मौके को देखते हुए उन्होंने फाग भी गाया।  इस दौरान एक्सपो देखने के लिए आई फरीदाबाद की आईपी कालोनी की रहने वाली कमलेश नागर और संगीता सिंह का कहना कि इस एक्सपो में उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा, और ज्यादा अच्छा ये लगा की एक पंडाल के नीचे इतने सारे कंपनियों के स्टॉल देखने को मिला, यह भी पता चला की फरीदाबाद के आईएमटी में इतने अच्छे मशीनरी और लेडीज कपडे तैयार होकर देश -विदेश के  हरों में पहुंचते हैं।  

बता दें कि तीन दिवसीय इस एक्सपो में हर वर्ग के लगभग 250 उद्योग अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। दिन-भर उद्योगों की स्टॉल्स पर लोगों की भीड़ लगी रही। स्टार्टअप की योजना बना रहे युवाओं की संख्या में भी एक्सपो में काफी देखी जा रही है। वहीं अपने उत्पाद को एक बेहतर शोकेस मिलने से उद्योगपति भी काफी खुश  नजर आ रहे हैं। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा ने आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन प्रयास किया गया है जिससे निश्चित रूप से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आज के समय में कोरोना काल के बाद उद्योगों को इसी प्रकार के एक प्लेटफार्म की जरूरत थी, जिसे एसोसिएशन ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि सरकारी स्तर पर भी औद्योगिक संगठनों के साथ मिलकर इस तरह के प्लेटफार्म उद्योगों को मुहैया कराए जाएं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद औद्योगिक  नगरी है। उसके बावजूद भी यहां कई उद्योग एक-दूसरे से परिचित नहीं है।

ऐसे में इस तरह के एक्सपो अपने औद्योगिक शहर को जानने में भी विशेष भूमिका निभाते हैं। गोपाल शर्मा ने आयोजकों को बधाई देते हुए निजामी बंधुओं की प्रस्तुति को भी सराहा और कहा कि यह हिंदुस्तान की खूबसूरती है कि यहां मुस्लिम कलाकार भी भजन गाते हैं क्योंकि कला किसी एक की विरासत नहीं है। वहीं इस मौके पर प्रधान प्रमोद राणा, चेयरमैन पीजेएस सरना, आईसी जैन, रश्मि सिंह, नितिन बरेजा, वीपी गोयल, अजय अबरोल, डीपी यादव, वीपी दलाल, मनोज आहुजा, राकेश कुमार, तेज चौधरी सहित एसोसिएशन की टीम ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर निजामी बंधुओं ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कला किसी जाति या एक व्यक्ति की नहीं होती बल्कि कला सांस्कृतिक धरोहर होती है। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत हमारी प्राचीन विरासत है तथा इसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। उन्होंने उद्योगपतियों के बीच प्रस्तुति का मौका देने के लिए आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. का भी आभार व्यक्त किया।

Related posts

फरीदाबाद: राह चलते शख्स से बैग छीन कर भाग रहे बाइक सवार अपराधी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, दो फरार।

Ajit Sinha

फाइनेंसर से 25 लाख रूपए की फिरौती मांगने वाले दो आरोपितों को उत्तरप्रदेश से क्राइम ब्रांच-48 की टीम ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha

निगमायुक्त सोनल गोयल की छठ के घाटों सफाई व पानी भरने वाली बात निकला बकवास,छठ पूजा समाप्त, देखिए वीडियो।   

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x