अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बिल्डरों के द्वारा बिल्डिंग बनाते हुए समय लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध आज शुक्रवार को एनआईटी नगर निगम के संबंधित विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन से अधिक बिल्डरों के नाम चालान काटे है। जिनके चालान काटे गए है , उन बिल्डरों को 25000 -25000 रूपए जुर्माना के तौर पर फरीदाबाद नगर निगम में जमा कराने होंगें। जुर्माना राशि न जमा करने पर और भी ज्यादा कठिन कार्रवाई की जा सकती है। इसके अतिरिक्त दो दर्जन से अधिक बिल्डिंगों के नाम और नोट किए गए है, जिन्हें जल्द ही नोटिस जारी कर दिए जाएंगे, और यह सिलसिला धड़ल्ले से आगे भी जारी रहेगा।
खबर के अनुसार आज शुक्रवार दोपहर के समय को जिन्हें नोटिस दिए गए है, उनके प्लॉट नंबर -2333 -35 नरेंद्र अग्रवाल, 2066 एसपी माहेश्वरी, 1073, 2651 अजय गोयल 2067 चंद्र प्रकाश के नाम शामिल है। इन सभी बिल्डरों के द्वारा बिल्डिंग बनाते समय काफी अनियमितता बरती गई है, जैसे की बिल्डिंग बनाने की शुरू आत में एरिया कवर नहीं किया गया है। और बिल्डिंग सामग्री जैसे की डस्ट , ईट, रोड़ी व मालवा खुले में पड़े है, उस पर न तो पानी डाला गया है , ना ही उसको ढका गया है, खुले होने के कारण डस्ट उड़ कर आने जाने वाले दैनिक लोगों के आंखों में पड़ रही है, मामला यही नहीं थमता, डस्ट उड़ कर आसपास के रहने वाले लोगों के घर्रों में पहुंच रहे है, जिसका सीधा असर आमजनों के सेहत पर पड़ रही है।
और पूरे कॉलोनी को गंदगी के ढेर में तब्दील किया हुआ है। सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो गई है। इन सभी बिल्डरों की मनमानी से ग्रीन फील्ड कॉलोनी के निवासियों का जीना दूभर हो गया। यह भी पता चला है कि अगला नंबर -2052 , 2048 , 1984 , 1985 सहित कई अन्य प्लाटों के नंबर शामिल हैं। अगले एक -दो दिनों के बाद चालान की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments