Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के देख रेख में तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास का समुंद्र बह रहा हैं भाजपा नेता राजेश नागर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने कहा है कि मौजूदा सरकार का ध्यान विकास पर केंद्रित है। इसी का परिणाम है कि आज तिगांव विधानसभा प्रदेश की ऐसी पहली ऐसी विधानसभा बन गई है, जहां शहरी तर्ज पर विकास कार्य किए जा रहे है। गांव में डाली जा रही सीवरेज, वाटर सप्लाई, स्ट्रीट लाईट व सीमेटिंड सडक़ें इस बात की गवाही देती है। इसके अलावा क्षेत्र में लगते सेक्टरों का विकास भी पेरिस की तर्ज पर किया जा रहा है, जो एक उदाहरण बन गया है।
श्री नागर क्षेत्र  केे गांव कौराली में चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता गांव के सरपंच सुरेन्द्र सिंह ने की वहीं ग्रामीणों ने भाजपा नेता राजेश नागर के समक्ष समस्याएं भी रखी, जिसका उन्होंने मौके पर ही निदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर,  पूर्व पार्षद राजेश तंवर, राहुल यादव युवा नेता, प्रकाशवीर नागर, जितेन्द्र चंदेलिया मौजूद थे। सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजेश नागर ने मंच से विपक्षी नेताओं पर हल्ला बोलते हुए कहा कि क्षेत्र में भेदभाव का आरोप लगाने वाले विधायक अपनी गिरेबां में झांककर देखे कि उन्होंने दस साल के शासनकाल में तिगांव क्षेत्र को क्या दिया है, जबकि भाजपा सरकार ने अपने तीन साल के अल्प शासनकाल में ही समूचे क्षेत्र में विकास की बयार बहाने का काम किया है। आज क्षेत्र का कोई ऐसा कौना नहीं, जहां विकास कार्य न चल रहे हो।
क्योंकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के तहत काम करने वाला अकेला दल है, जो बिना भेदभाव के समान रुप से विकास कर रहा है, जबकि दशकों से सत्ता में रहने वाले दल ने हमेशा तुष्टिकरण कर वर्गों के बीच फूट डलवाओ और शासन करो की नीति को अपनाया है।  भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने कहा कि यहां पर वर्षों से रुकी हुई योजनाओं को मंजूरी मिल रही है और काम भी शुरु हो चुके हैं। जिनसे जनता राहत महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में 24 घंटे बिजली और पंचायतों को पहले से अधिक अधिकार देकर भाजपा ने ग्राम स्वराज के नारे के पूरा किया है। वहीं चुनावों में किए वायदों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।  इस मौके पर उनके साथ  रोहताश सरपंच, राजेश सरपंच, राजबीर मैम्बर, नेहपाल, बोहरे सिंह, जीत सिंह एडवोकेट, करतार सिंह, सुनील, चुन्नीलाल, राजबीर, सीताराम, अनूप मास्टर, महेन्द्र सिंह, सुन्दर सिंह, महावीर अधाना, कुलदीप सिंह, खेमी ठाकुर, भगत सिंह, विक्रम पटवारी, वीरपाल, ओमपाल, दीपक भाटी, सतपाल, हरीश भाटी, अमित, सुनील चौहान, देवीराम बघेल, रामपाल बघेल, देवशरण बघेल, ब्रजलाल बघेल उपस्थित थे।

Related posts

फ्रेक्चर गैंग के सरगना और पलवल में दो लोगों को गोली मारने के आरोपी को क्राइम ब्रांच, 85 ने किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

जो क्लीन चिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून,2020 को चीन को दी थी, उस क्लीन चिट की धज्जियां उड़ा दी गईं-कांग्रेस।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल को मिला दयाल नगर वालों का खुला समर्थन , वीरेंद्र की अध्यक्षता में हुई जनसभा-वीडियो।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x