Athrav – Online News Portal
खेल फरीदाबाद

फरीदाबाद: राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में परचम लहराने वाले युवाओं को किया गया सम्मानित


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बल्लभगढ़ परिवार संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में अपनी मेहनत और लगन के बल पर कामयाब होकर ऊंचे सरकारी पदों पर चयनित होने वाले और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। मलेरणा रोड स्थित कार्यालय पर बल्लभगढ़ परिवार के संयोजक विजेंद्र फौजदार के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह में ओलंपिक और एशियन खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त मनीष नरवाल, भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित स्थानीय नाहर सिंह कॉलोनी निवासी दिनेश फौजदार के पुत्र मयंक फौजदार,सेक्टर-65 निवासी कुंवर सिंह के पुत्र आकाश तंबर को एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर और

सेक्टर- 65 निवासी कैप्टन महेंद्र सिंह की पौत्री साक्षी रावत का केंद्रीय सरकार में कैग में अकाउंट ऑफिसर के पद पर नियुक्ति होने पर और सेक्टर-65 के पूर्व प्रधान नसीब सिंह के पुत्र कमल द्वारा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने पर सबरजीत सिंह फौजदार, सेक्टर -2 आरडब्लूए के पूर्व प्रधान सूबेदार पतराम, चंदावली किसान संघर्ष समिति के प्रधान किशन सिंह चहल, आरडब्लूए सुभाष कॉलोनी के प्रधान शैलेश राजौरा ,आरडब्लूए संजय कॉलोनी के महासचिव जिले सिंह ,वरिष्ठ समाजसेवी विनोद डागर ,गंगाराम तेवतिया ,आरडब्लूए सेक्टर- 64 के प्रधान सुरेश पंघाल, आदि सहित वहां पर मौजूद बल्लभगढ़ परिवार के अमरदीप शर्मा, चरण सिंह, कन्हैया लाल शर्मा, शिवकुमार, जगत सिंह राणा, महिला शक्ति की प्रधान पूनम सिनसिनवार, वीरेंद्र फौजदार, नेत्रपाल सिंह ,नेम सिंह, बहादुर सिंह,

राजेश फौजदार और ओमप्रकाश पांचाल सहित परिवार के अनेक सदस्यों ने होनहार बच्चों को सम्मानित किया और कहा बल्लभगढ़ परिवार के इन बच्चों ने अथक प्रयास करके कामयाबी हासिल की है और उम्मीद जताई कि आगे भी बल्लभगढ़ परिवार के बच्चे कामयाबी का परचम लहराएंगे और शहर में देश का नाम रोशन करेंगे। बल्लभगढ़ क्षेत्र के लोग एक परिवार के रूप में आपस में मिलकर रहते हैं और एक दूसरे का सहयोग करते हैं। बगैर किसी जातिवाद और बगैर भेदभाव के एक दूसरे की मदद और सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं और यही कारण है कि बल्लभगढ़ परिवार का विस्तार निरंतर होता जा रहा है। रविंद्र फौजदार के संचालन में सम्मान समारोह में मनीष नरवाल के पिता दिलबाग सिंह नरवाल ,साक्षी के पिता संजय रावत, आकाश तंवर के पिता कुंवर सिंह और कमल पिता चौधरी नसीब सिंह को भी सम्मानित किया गया और बच्चों की कामयाबी के लिए बधाई दी l सम्मान समारोह में बल्लभगढ़ परिवार के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर खुशी जा की।

Related posts

हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने ज़िला गुरुग्राम एवं नूह के ज़िला अध्यक्षो के साथ ज़ूम ऐप पर चर्चा की

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नगर निगम से जुड़े विकास कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं :मुख्यमंत्री

Ajit Sinha

एसएचओ अर्जुन सिंह व पुलिस कर्मियों को फूल वर्षा, शॉल डाल व फूल माला पहना कर पार्षद सुभाष आहूजा ने किया सम्मानित। 

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x