
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट की शिकायत पर सदर बल्ल्भगढ़ थाना पुलिस ने दो अलग -अलग मुकदमें में तीन लोगों के खिलाफ अवैध निर्माण करने का मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस की मानें तो इस मामलें में अभी जांच की जाएगी और जांच में दोषी पाएं जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने दर्ज मुकदमें में कहा हैं कि गांव सिकरी में भगत सिंह कालोनी निवासी मोहित व भूपेंद्र तक़रीबन 1000 गजों जमीनों पर अवैध रूप से एक निर्माण किया गया हैं। वहीँ पर उत्तरप्रदेश के किदवई नगर निवासी नरेंद्र श्रीवास्तव ने तक़रीबन 1000 गजों में अवैध निर्माण किया हुआ हैं। इन दोनों ही मामलें अलग -अलग हैं। इस संबंध में सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 6,7 (1 ), 12 ( 2 ) पीसीआर एक्ट 1963 के तहत मुकदमा दर्ज कर ,इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। पुलिस की मानें तो इन मामलों की अभी जांच की जाएगी अगर यह लोग जांच में दोषी पाएं गए तो तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
