अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -65 व 85 ने अलग -अलग कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए दोनों चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के 28 मामलों को सुलझातें हुए दो स्कूटी, 28 मोटर साइकिलें, एक थ्री -व्हीलर व 40 हजार रूपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो पकड़े गए चोरों ने एक के बाद चोरी करके पूरे शहर में आतंक मचा रखे थे। इनके पकडे जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली हैं।
सेक्टर -65 के क्राइम ब्रांच प्रभारी वरुण कुमार का कहना हैं कि उनकी टीम ने मुकेश निवासी झुग्गी बाईपास रोड,तिगांव,बल्लभगढ़ ,फरीदाबाद को चोरी के मामलें में गिरफ्तार किया हैं इसके पास से चोरी के 20 मुकदमें को सुलझाएं गए हैं। उनका कहना हैं कि मुकेश उर्फ़ धोनी के पास से चोरी के दो मोटर साइकिलें, दो स्कूटी, एक थ्री -व्हीलर व 40000 रूपए नगद बरामद किए हैं। इसके अलावा सेक्टर -85 क्राइम ब्रांच प्रभारी राजेंद्र सिंह का कहना हैं कि उनकी टीम ने वीर सिंह निवासी गली नंबर -2 ,वजीर पुर रोड, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया हैं। इसके कब्जे से चोरी के आठ मोटर साइकिलों को बरामद किया हैं। उनका कहना हैं कि आरोपी वीर सिंह यहां से मोटर साइकिलों को चोरी करके उत्तरप्रदेश में चोरी के मोटर साइकिलें को 5000 से लेकर 10000 रूपए में बेच देता था।