
फरीदाबाद ;क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 ने आज इलेक्ट्रिकल व्यापारी सुभाष जिंदल की टक्कर मार कर स्कूटी लूटने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं, इनमें से एक लूटेरा पीड़ित सुभाष जिंदल की दूकान पर काम करता था यह वारदात योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था। इस वारदात में आरोपी हिमांशु और उसके दो दोस्त शामिल थे।
इंचार्ज सुमेर सिंह की माने तो हिमांशु उर्फ़ उमा शंकर पीड़ित सुभाष जिंदल की दूकान पर काफी पहले नौकरी करता था उसे मालूम था कि दुकान का मालिक सुभाष जिंदल पूरे दिन सेल का पैसा लेकर रात के वक़्त अपने घर ले जाता हैं। इसे लूटने की योजना आरोपी हिमांशु उर्फ़ उमा शंकर ने 4 -5 दिन पहले ही बनाई था। योजनाबद्ध तरीके से आरोपी हिमांशु ने अपने दोस्त अजय व पुनीत को मोटर साइकिल पर बिठा कर 3 जनवरी की रात को सेक्टर -28 की मकान नंबर -1938 के पास पहले ही छोड़ कर,वापिस पीड़ित के दुकान के पास आ गया था जैसे ही सुभाष जिंदल अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर के लिए निकले तो हिमांशु उर्फ़ उमा शंकर ने उनका मोटर साईकिल से पीछा कर दिया, जैसे ही वह सेक्टर -28 के मकान नंबर 1938 के पास पहुंचे तो उसने योजनाबद्ध तरीके से उनके स्कूटी में अपने बाइक से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह निचे सड़क पर गिर गए और चोट लगने से वह जख्मी हो गए के बाद अजय व पुनीत उनका स्कूटी लूट कर फरार हो गए।