अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -30 की टीम ने आज एनआईटी क्षेत्र के अंतर्गत कल बड़खल चौक के समीप हुए हथोड़े और गोलीकांड के तीसरे आरोपित को अरेस्ट कर लिया हैं। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात के आरोपितों के कब्जे से लोहे की रॉड,सेंट्रों कार और हथोड़ा बरामद किए हैं। अरेस्ट किए गए तीसरे आरोपित का नाम सचिन निवासी फ़तेह पुर चंदीला हैं। इस वारदात में दो आरोपितों को पुलिस ने वारदात के कुछ देर के बाद ही अरेस्ट कर लिया था। जिनके नाम प्रदीप व ललित निवासी फतेहपुर चंदीला, फरीदाबाद हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभी तक के गहन पूछताछ में ये सामने आया हैं कि आरोपित सचिन ने पीड़ित मनीष निवासी फतेहपुर चंदीला, फरीदाबाद को जमीन पर लेटा कर पकड़ रखा था। लोगों में डर बैठने के लिए उसने ने ही हवाई फायरिंग की थी। और घटना स्थल से फरार हो गया था। इस सनसनीखेज वारदात के संबंध में एनआईटी थाना में आरोपित ललित , प्रदीप और सचिन के खिलाफ हत्या के प्रयास और अवैध हथियार फायरिंग करने जैसी कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उसने ये भी बताया कि वह रेलवे से उतरने वाली सीमेंट का वितरण करने का कार्य करता हैं। उनका कहना हैं कि आरोपित ललित , प्रदीप व सचिन को अदालत के सम्मुख पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और फिर से गहनता से पूछताछ की जाएगी।