Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर ग्रैप के नियमों की पालना के लिए कंट्रोल रूम स्थापित: डीसी विक्रम सिंह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने बताया कि जिला में ग्रैप-4 को लागू किया गया है और इसी में ग्रैप 1, 2 व 3 को लेकर लागू किए गए प्रतिबंध भी लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि अगर नियमों की उल्लंघन मिलती है तो इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में पलवल के सहायक पर्यावरण इंजीनियर रणदीप सिंधू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम के लिए टोलफ्री नंबर, मोबाईल नंबर व ईमेल आईडी भी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि नियमों की उलंघना मिलने पर टोलफ्री नंबर 18091800091 व कंट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 9350000035 पर तुरंत दें जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडीhspcbamc@gmail.com  पर भी जानकारी दे सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में ग्रैप को लेकर सभी निर्माण कार्यों को बंद करवा दिया गया है। नगर निगम सहित सात अलग-अलग विभागों की टीमें बनाकर नियमों को लागू करवाने के लिए लगाई गई हैं। इसके साथ ही शहर में लगातार पानी का छिडक़ाव करने के लिए नगर निगम की स्मोग गन मशीनों को 24 घंटे कार्य पर लगाया गया है। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को भी छिडक़ाव के लिए लगाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कूड़ा न जलाएं और इकट्ठा किए गए कूड़े को नगर निगम की गाडिय़ों में ही डालें।इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि है कि जितना अधिक संभव हो सके घरों से ही कार्य करें।

Related posts

फरीदाबाद:प्रॉपर्टी हथियाने के लिए पुत्रवधू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी अपने ससुर की गोली मारकर हत्या-अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पुलिस की मिलीभगत से बदमाशों के होसलें बुंलद हैं, पुलिस गुनहगारों को खुला छोड़ देती हैं, पीड़ितों को धोखे से बुलाकर पुलिस गिरफ्तार कर लेती हैं ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद :एसएसबी हॉस्पिटल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे पर किया कार्यक्रम का आयोजन।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x