Athrav – Online News Portal
Surajkund फरीदाबाद

फरीदाबाद ब्रेकिंग: परंपरा और आधुनिकता का संगम है सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला: कला रामचंद्रन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने कहा कि 38 वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेला भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। ऐसे में मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन व सरकार द्वारा सभी तैयारियां और अधिक बेहतरीन ढंग से की जा रही हैं। हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने आज 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग को संबोधित कर रही थी। बैठक में डीसी विक्रम सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से किये गए प्रबंधों बारे विस्तार से जानकारी साझा की।हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने कहा कि सूरजकुंड मेले को डिजिटल रूप दिया गया है। पहली बार स्टॉल की बुकिंग ऑनलाइन की गई हैं। पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए सूरजकुंड का यह शिल्प मेला डिजिटल प्लेटफार्म के साथ पर्यटन के क्षेत्र में आमजन के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है।

मेले से जुड़े हर पहलू की जानकारी सूरजकुंड मेला डॉट कॉम डॉट इन पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि यह हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेले के आयोजन की जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में उड़ीसा व मध्यप्रदेश थीम स्टेट हैं और बिम्सटेक-बांग्लादेश, भूटान, इंडिया,म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका व थाईलैंड राष्ट्र भागीदार हैं और नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन मेले का कल्चरल पार्टनर है, साथ ही दिल्ली मेट्रो टिकटिंग पार्टनर रहेगा। उन्होंने बताया कि मेला मैदान में आने वाले लाखों आगन्तुकों को थीम स्टेट मध्य-प्रदेश व उड़ीसा, बिम्सटेक देशों के साथ-साथ अनेक देशों के कलाकार, बुनकर, शिल्पकार मेले में भागीदारी करेंगे, जबकि देशबके अनेक राज्यों के पारंपरिक व लजीज व्यजनों का आनंद आमजन ले सकेंगे।समीक्षा बैठक के पश्चात् हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन व डीसी विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेला परिसर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और जल्द से जल्द काम को पूरा करने के निर्देश दिए।यह रहे मौजूद :-इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, एडीसी साहिल गुप्ता, हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी सुनील कुमार,डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल,  डीसीपी जसलीन कौर, डीसीपी कुलदीप सिंह, जीएम आशुतोष रंजन, एसडीएम अमित मान, मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, पर्यटन निगम की ओर से मेला प्रबंधक यू.एस.भारद्वाज व एजीएम हरविंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना में कारोबारी रविंद्र त्रेहान व उसके दो गनमैनों के खिलाफ बने मकानों को तोड़ कर जमीनों पर कब्ज़ा करने का मुकदमा दर्ज, 4 अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद: यू-ट्यूबर व मॉडल साहिल व उसके पिता महेंद्र चौधरी को मुंबई पुलिस चुपके से पकड़ कर ले गई,फरीदाबाद पुलिस बेखबर।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: चंद घंटों की बारिश ने जिला प्रशासन की खोली पोल, कही कॉलेज की बस डूबी ,कही दूध गाडी और ओला की टैक्सी धंसी।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x