अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जीवन साथी डॉट कॉम के जरिए तलाक शुद्धा महिला को फांस कर उससे 52 लाख रूपए ऐठनें, जबरन बलात्कार करने व उसकी अश्लील वीडियो को अपने दोस्त से शेयर करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने एक बिल्डर दंपति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस की मानें तो इस मामले में अभी जांच चल रही हैं।
पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी हैं जिसमें उसने कहा हैं कि उसकी उम्र करीब 32 साल हैं और वह तलाकशुद्धा हैं उसकी मुलाकात 1 सितंबर 2015 को जीवन साथी डॉट कॉम के जरिए आकाश वर्मा से हुई थी। उसने उसे बताया था कि वह भी तलाक़शुदा व एक बहुत बड़ा बिल्डर हैं, उसकी तलाक मार्च 2015 में हो चुका हैं। उनका कहना हैं कि उसने उसको शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और कहने लगा कि कारोबार में उसे पैसों की जरुरत हैं मिल जाए तो 2 -3 महीनों में लौटा दूंगा। मैं उसके बहकावे में आ गई और लोन लेकर चैक के माध्यम से आकाश वर्मा को 52 लाख रूपए दे दिए।
उनका कहना हैं कि दिसंबर -2015 को फोन करके आकाश ने उसे अपने घर बुलाया और वहा पर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और मना करने के बाद भी उसने उसके साथ जबरन बलात्कार किया और उसकी अश्लील विडियो बना ली। उनका कहना हैं कि बनाई गई अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आकाश वर्मा ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया। उनका कहना हैं कि जब उसने आकाश वर्मा के बारे में चुपके से कुछ जानकारियां जुटाई तो मालूम हुआ कि आकाश वर्मा द्वारा उसके साथ खेले जा रहे खेल में उसकी पत्नी शिल्पा भी शामिल हैं। उसका कहना हैं कि उसकी अश्लील वीडियो को उसकी एक सहेली संगीता वर्मा ने मनीष परमानी को दे दी और अब मनीष परमानी द्वारा उसकी अश्लील वीडियो को वयारल करने की धमकी देकर ,उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता हैं। महिला थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 354,376, 406,420, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया और पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं।