Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय पर मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए बैठक आयोजित की गई।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:आज भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद कार्यालय पर मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रशिक्षण टोली के सदस्य मेहरचंद  गहलोत और ज़िला प्रशिक्षण प्रभारी महेश चौहान उपस्थित रहे। भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण योजना के तहत फ़रीदाबाद के सभी 20 मंडलों के पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ प्रमुख व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से फ़रीदाबाद के लगभग 2000 से अधिक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा।उन्होंने बताया कि मंडल अध्यक्षों के प्रशिक्षण के लिए गुरुग्राम में पिछले सप्ताह एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसने प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे, सह प्रभारी  अन्नपूर्णा देवी व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड ने प्रशिक्षण दिया था। 

ज़िला प्रशिक्षण प्रभारी महेश चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुशासन और अपनी कार्यकारी योजनाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की देश व प्रदेश सरकार आम जन मानस के लिए कार्यरत है इससे देश में विकास की गति बढ़ी है। भारतीय जनता पार्टी के पिछले 6 सालों के कार्यकाल में देश में विकास और सुशासन को एक नई दिशा दी है I इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा व पार्टी के कार्यों आदि की जानकारी दी जाएगी। देश सर्वोपरि है, प्रशिक्षण के माध्यम से यह भावना कार्यकर्ताओं के अंदर जगानी है। प्रदेश प्रशिक्षण टोली के सदस्य मेहरचंद गहलोत ने इस बैठक बताया कि प्रशिक्षण के लिए 10 विषय तैयार किए गए है और अखिल भारतीय स्तर पर विषय प्रमुख वक्ता नियुक्त किए गए है।  जो इन प्रशिक्षण शिविरों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण  देंगे। 

हर मंडल में 2 दिन के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। आज की बैठक में प्रशिक्षण शिविर के प्रबंधन, व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई और ज़िला पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी गई।  इस बैठक मे उनके साथ ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर एन सिंह, ज़िला प्रशिक्षण प्रमुख प्रवीण चौधरी, ज़िला के सभी प्रमुख पदाधिकारी, मोर्चों के ज़िला अध्यक्ष, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता व सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित थे। 

Related posts

राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने दिया किसानों को धोखा : धनखड़

Ajit Sinha

फरीदाबाद: किसान महापंचायत में पहुंचे हजारों की संख्या में लोग

Ajit Sinha

समीक्षा बैठक के बाद सुरजेवाला ने कहा-कांग्रेस एक सजग पहरेदार की तरह मध्य प्रदेश की जनता की रक्षा करेगी-वीडियो सुने

Ajit Sinha
error: Content is protected !!