Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव फरीदाबाद

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मोस्ट वांटेट के लिस्ट को किया सांझा,अखाड़ों व जिम में कसरत करने आए युवाओं पर रहेगी पुलिस की नजर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:लोकसभा चुनावों के मामले में इंटरस्टेट व इंटर डिस्टिक को-आर्डिनेशन ( समन्य गोष्ठी ) का पीडब्लूडी रेस्ट हॉउस का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में विशेष रूप से रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिवार,फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर संजय कुमार, पलवल ,झज्जर के एसपी, गुरुग्राम के आल डीसीपी व दिल्ली के साऊथ,साऊथ वेस्ट व द्वारका के डीसीपी मौजूद थे। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने आयोजित समन्य गोष्ठी की अध्यक्षता की।

पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल ने कहा कि आयोजित इंटरस्टेट स्टेट और इंटर डिस्टिक के पुलिस अधिकारीयों के साथ समन्य गोष्ठी की गई जिसमें आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों को किस तरह से बेहतरीन और शांति पूर्वक बनाए जाए पर चर्चा की गई। इसके बाद आपराधिक किस्म के लोगों पर किस तरह से काबू की जाए का जिक्र किया। अकिल का कहना हैं कि समन्य गोष्ठी में जो जिक्र किया कि शराब , नशीले पदार्थो और अवैध शस्त्र की तस्करी पर अबिलम रोक लगाईं जाए। इसके बाद प्रत्येक जिले के अखाड़ों व जिम पर नजर रखी जाए।


क्यूंकि राजनितिक लोगों के हाथों अखाड़ों के पहलवानों व जिम में कसरत करने आए युवाओं का गलत इस्तेमाल न हो पाएं। चुनावों के दौरान जिलों के बॉर्डरों के पास जो नाकेँ लगाए जाए उस नाकेँ पर दोनों जिले की पुलिस की डियूटी अवश्य लगाईं जाए। इस गोष्ठी में प्रदेश के मोस्ट वांटेड अपराधी के लिस्ट भी एक -दूसरे से सांझा किया गया ताकि जिले की पुलिस उन पर नजर रख सकें। उनका कहना हैं कि केश पैसा ले जाने वाले वाहनों पर पुलिस अपनी नजर बनाए रखें। इसके अलावा चुनाव वाले दिन एक -दूसरे के जिले की पुलिस आपस में तालमेल बनाए रखे. ताकि वारदात को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को तुरंत पकड़ा जा सकें, के अलावा कई और पहलुओं पर चर्चा की गई।

Related posts

200 बोरवैलों में नगर निगम ने 35 वार्डो में 126 बोरवैल व ट्यूबवैल, ग्रामीण क्षेत्र में 76 से ज्यादा बोरवैल सील किए गए हैं :डीसी

Ajit Sinha

फरीदाबाद :श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मेयर सुमनबाल व चेयरमेन दिनेश अदलखा जमकर ठुमके लगाएं।

Ajit Sinha

कातिलाना हमले का वांछित आरोपित फरीदाबाद के रोशन नगर से पकड़ा गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!