Athrav – Online News Portal
पलवल स्वास्थ्य

भावुक महिला बोली: वह 23 दिनों तक सो नहीं सकी, बच्ची के सफल ऑपरेशन के बाद उसने अस्पताल में ली चेन की नींद।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल:जब एक माँ अपने बच्चे के स्वास्थ्य की चिंता करती है, तो वह किसी भी हद तक जा सकती है। झांसी की रहने वाली कर्ज में डूबी एक महिला ने साहस का परिचय देते हुए अपनी एक महीने की नवजात बच्ची का इलाज कराने घर से 400 किलोमीटर दूर पहुंची। यह दिल दहला देने वाली कहानी बघौला के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल से जुड़ी है, जहां डॉक्टरों ने न सिर्फ नवजात बच्ची के दिल का सफल ऑपरेशन किया, बल्कि उसकी माँ को भी एक नई उम्मीद दी। बच्ची के सफल ऑपरेशन से भावुक महिला ने संवाददाता से कहा कि उसने आज तक कभी भगवान तो नहीं देखे, लेकिन इस अस्पताल में भगवान के रूप में डॉक्टर जरूर देख लिए।

झांसी के बरुआसागर गांव की महिला वंदना ने दिनांक 11 जुलाई को एक बच्ची को जन्म दिया। पति रेहड़ी -पटरी लगाकर परिवार का गुजर बसर करते हैं। सात दिनों तक बच्ची सही रही। इसके बाद अचानक बच्ची का पेट फूलना और सांस की दिक्कत शुरू  हो गई। बच्ची की हालत बिगड़ती देख महिला व उसके पति घबरा गए। महिला ने सेल्फ हेल्प ग्रुपों से 90 हजार रूपये का ऋण लेकर झांसी के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया। इस दौरान घर में रखी पूंजी भी इलाज में खत्म हो गई। तडपती बच्ची को देख महिला व उसके परिवार वालों के पास रोने के सिवाय कुछ नहीं था। महिला ने अपनी दुखभरी कहानी बताते हुए कहा कि बच्ची के इलाज के लिए उसने झांसी के सरकारी से लेकर प्राइवेट तक सभी बडे सात अस्पताल छान मारे, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हो सका। यहां तक कि कुछ डॉक्टरों ने यह कहकर डरा दिया कि इस बच्ची को करीब पांच गंभीर बीमारी है, इसके चलते वह पैरों से भी नहीं चल पाएगी। महिला की यह  कहानी झांसी और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को उजागर करती है।

यू ट्यूब का सहारा लेकर महिला पहुंची बघौला के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल
कर्ज में डूबी महिला ने 23 रात बिना सोए गुजारी। वह केवल अपनी बच्ची के स्वास्थ्य की चिंता करती रहती। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। ग्रेजुएट पास महिला ने यू ट्यूब का सहारा लिया और ऐसे अस्पताल की खोज की, जहां बच्ची के हार्ट की बीमारी का निशुल्क इलाज हो। इस दौरान उसे श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल के बारे में जानकारी मिली। महिला अपनी एक महीने की बच्ची को लेकर बघौला के इस अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने इमरजेंसी में बच्ची को दाखिल कर जांच शुरू कर दी। कार्डियोलॉजिस्ट एचओडी डॉक्टर परमवीर सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बच्ची की गंभीर हालत देख तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। जहां दो घंटे के सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बच्ची को जीवनदान दिया।

सफल ऑपरेशन के बाद महिला ने ली चेन की नींद
भावुक महिला ने बताया कि वह 23 दिनों तक सो नहीं सकी। बच्ची के सफल ऑपरेशन के बाद उसने अस्पताल में चेन की नींद ली। अस्पताल के डॉक्टरों व व्यवस्था से खुश महिला ने कहा कि यहां सभी डॉक्टर स्टाफ अच्छे से बात करते हैं, जबकि झांसी के अस्पतालों का उनका अनुभव सही नहीं रहा। महिला के मुताबिक वहां के कुछ डॉक्टर बदतमीजी से बात करते थे। बघौला के अस्पताल में डॉक्टरों की तत्परता और निःशुल्क उपचार की खबरें दिल को छू लेने वाली  हैं।सत्य साईं अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. परमवीर सिंह ने बताया, “जब महिला अपनी बच्ची के साथ हमारे पास आई, तो उनका मनोबल टूटा हुआ था। ऑपरेशन के बाद अब उनकी बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। यह एक टीम का काम था, जिसमें नर्सिंग स्टाफ से लेकर अन्य चिकित्सक शामिल थे।  महिला की यह कहानी इस बात का उदाहरण है कि कैसे एक माँ की समर्पण और संघर्ष से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।

Related posts

पलवल: पहलगाम आतंकी घटना के मद्देनजर डीसी और एसपी ने आमजन से की सामाजिक सौहार्द, कानून व शांति कायम करने की अपील

Ajit Sinha

गौतम बुध्द नगर के छह केन्द्रो में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन सफलता पूर्वक सम्पन

Ajit Sinha

फरीदाबाद में एक नए कोरोना संक्रमित केस बढ़ कर उसकी कुल संख्या 74 हो गई हैं, फैलते कोरोना वायरस को रोकना जरुरी हैं।  

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x