Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

मुश्लिम लड़के के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने के जुर्म में एक संदिग्ध शख्स की तस्बीर जारी की।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : सदर बाजार में धार्मिक आस्था फैलाने के उद्देश्य से एक अज्ञात शख्स ने नशे की हालत में एक मुश्लिम शख्स के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार व मारपीट के मामले में पुलिस ने लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद एक शख्स की तस्बीर सामने हैं जिसे पकड़ने के पुलिस जगह -जगह छापेमारी कर रहीं हैं। गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पुलिस द्वारा जारी किए गए शख्स कहीं भी दिखाई दें निचे लिखे फोन नंबरों पर आप सूचित कर सकते हैं और आप का नाम पता बिल्कुल गुप् रखा जाएगा।
आपकों बतादें कि दिनाँक 25 मई।2019 को थाना शहर, गुरुग्राम में एक सूचना सदर बाजार में स्थित मस्जिद के पास किसी अज्ञात शख्स के द्वारा शराब के नशे में एक मुश्लिम लड़के की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने, अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने व उसके साथ मारपीट करने के बारे में मिली थी। उपरोक्त सूचना मिलने के बाद थाना शहर, गुरुग्राम की पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुँच गई और पीड़ित लड़का बरकत आलम निवासी हसनपुर, वार्ड नंबर-2 थाना तिगरा, बेगूसराय, बिहार की शिकायत पर थाना शहर, गुरुग्राम में मुकदमा नंबर- 180 दिनाँक 26.मई .2019 को भारतीय दंड सहिंता की धारा 147, 149, 153A, 323, 506 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया।



इस मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी वेस्ट सुमेर सिंह गुरुग्राम के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी। जांच टीम ने लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली गई और आरोपी शख्स की पहचान करने के प्रयास किए गए। ली गई फुटेज में एक शख्स संदिग्ध की फोटों दिखाई दी। सीसीटीवी फुटेज से ली गई फोटो को प्रकाशित करते हुए गुरुग्राम पुलिस की आमजन से अपील है कि उक्त मुकदमें में वारदात को अन्जाम देने वाले इस संदिग्ध आरोपी के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना निम्नलिखित फोन नंबरो पर दें :-

1. थाना प्रभारी शहर, गुरुग्राम – *9999981833*

2. सहायक पुलिस आयुक्त शहर, गुरुग्राम – *9999981819*

3. पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम – *9999981805*

4. *पुलिस कंट्रोल रूम, गुरुग्राम – *0124-2316100* या *100*

Related posts

फैक्ट्री में लूट के इरादे से घुस रहे लूटेरे को तैनात सुरक्षा गार्ड ने मारी गोली, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Ajit Sinha

डबुआ कॉलोनी में मिला नवजात भ्रूण: आरोपित की सूचना देने वाले को दिया जाएगा ₹10000 का इनाम : फरीदाबाद पुलिस

Ajit Sinha

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से नदारत दिखे पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 28 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Ajit Sinha
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!