Athrav – Online News Portal
हरियाणा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उपायुक्त के साथ लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान वाले दिन अपने-अपने जिलों की मुख्य चुनाव कार्यालय को भेजी जानी वाली सभी आवश्यक सूचनाएं समयबद्घ रूप में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।



विडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनीराम शर्मा ने की सभी तैयारियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल-बिजली, फर्नीचर, वैबकास्टिंग जैसी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। जिला में वोटर हेल्पलाइन 1950 को जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र में 24 घंटे संचालित किया जा रहा है, ताकि जिले के मतदाता अपने वोट तथा पोलिंग स्टेशन के बारे में किसी भी समय जानकारी प्राप्त कर सकें और मतदान के दिन उन्हें अपना वोट डालने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उपायुक्त ने रेंडमाइजेशन,जीपीएस, स्वीप गतिविधियों, पीडब्ल्यूडी,पोस्टल,बे्रल वोटर अन्य सभी आवश्यक तैयारियों से भी अवगत करवाया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में उप जिला निर्वाचन एवम नगराधीश आशिमा सांगवान, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठ ,नायब तहसील दार दुर्गा प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: करनाल के गांव रतनगढ़ से शुरू की छात्र परिवहन सुरक्षा योजना

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:बिना दवाई की पर्ची व बिल के दवाईयों की बिक्री के संबंध में एक कैमिस्ट की दुकान सील – स्वास्थ्य मंत्री

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव – दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha
error: Content is protected !!