अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा की कोतवाली थाना फेज-2 क्षेत्र में स्थित सेक्टर- 81 के मेट्रो स्टेशन के पास, नाले में शराब के नशे में एक शख्स गिर गया। ये घटना बीते गत 4 नवम्बर की है, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने ,इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना फेस टू की पुलिस और 39 की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर सर्विस की गाड़ियों को बुलाकर शख्स को तलाश करने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन ना तो शख्स मिला ना ही उसकी डेड बॉडी। आज सुबह पानी में फूलने के कारण शख्स की डेड बॉडी दिखाई दी। थाना फेस-2 पुलिस ने बॉडी को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शख्स की पहचान सूरज,निवासी सलारपुर के रूप में हुई है।
सेक्टर- 81 की मेट्रो स्टेशन के पास नाले में आज एक शख्स की डेड बॉडी जब पानी में तैरती हुई मिली तो वहां हंगामा हो गया हजारों लोग इकट्ठा हो गए, लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डेड बॉडी की पहचान उसके परिजनों ने सूरज, निवासी सलारपुर के रूप की है। परिजनों का कहना है कि सूरज दिवाली की रात से गायब था, वह रात को आठ बजे अपने भाई से बोल कर निकला था कि मैं अभी आ रहा हूं। लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने उसको तलाश करना शुरू किया। काफी तलाशने पर जब वह उसे कहीं नहीं मिला। तब पुलिस के पास जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस वाले मदद करने की जगह इधर उधर दौडा रहे थे। आज जब सुबह वे अपने भाई को तलाश कर रहते हैं तब किसी ने खबर दी एक डेड बॉडी नाली में दिखाई दी, जो उनके भाई की थी। डीसीपी नोएडा सेंटर हरिश्चंद्र का कहना है कि गत 4 नवंबर को एक शख्स के नाले में गिरने की सूचना मिली थी जिसके बाद थाना फेज टू पुलिस और थान- 39 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से उसको काफी तलाशने की कोशिश की थी. लेकिन न तो शख्स मिला, ना उसकी डेड बॉडी मिली। आज सुबह पानी में फूलने की वजह से शख्स की डेड बॉडी दिखाई दी.थाना फेज-2 पुलिस ने बॉडी को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।