Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले: मोदी जो आज गड़ बड़ कर रहे हैं, जो बड़े-बड़े करप्‍शन कर रहे हैं, ऐसे मुद्दे न उठें

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंच पर पधारे हुए हमारे प्रिय नेता, युवकों और इस देश के गरीबों के नेता राहुल गांधी जी, ऑर्गनाइजेशन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महाराष्‍ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष नाना पटोले, सुशील कुमार शिंदे जी, अशोक चव्हाण जी, विजय वडेट्टीवार जी, बालासाहेब थोराट जी, मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी की अध्‍यक्ष वर्षा गायकवाड़ जी, चंद्रकांत हंडोरे जी, माणिकराव ठाकरे जी, मिलिंद देवरा जी, प्रणिती शिंदे जी, नसीम खान जी और भी नेता इस मंच पर बैठे हैं, समय की कमी होने की वजह से मैं ज्‍यादा वक्‍त नहीं लेना चाहता हूं और राहुल गांधी जी को भी जल्‍द जाना है, क्‍योंकि उनकी फलाईट बहुत अर्जेंट में है, इसीलिए मैं ज्‍यादा कुछ नहीं कहता, इतना ही कहूंगा।

पहली बार राहुल गांधी जी इस तिलक भवन में पधारे हैं, इसीलिए इनका स्‍वागत आप सभी की तरफ से मैं कांग्रेस प्रेसीडेंट के नाते करता हूं।

डिस्‍क्‍वालिफिकेशन – ये किया था मोदी और मोदी के लोगों ने, गुजरात में साजिश करके उनको इतना सताया गया, इतना सताया गया, ताकि वो बात न कर सकें और कोई गरीबों की आवाज नहीं उठा सके, बेरोजगार युवाओं की आवाज नहीं उठाना,मोदी जो आज गड़बड़ कर रहे हैं, जो बड़े-बड़े करप्‍शन कर रहे हैं, ऐसे मुद्दे न उठें, इसीलिए वो उनकी आवाज बंद करने के लिए उन्‍होंने उनके ऊपर झूठा मुकदमा, उनको डिस्‍क्‍वालिफाई कर दिया। तब इस देश की जनता चुप नहीं बैठी, हर एक आदमी उस दिन महसूस किया कि ये मोदी की सरकार, डिक्‍टेटर सरकार है और इसको सबक सिखाएंगे और वैसा ही राहुल गांधी जी ने उनको सबक सिखाया, फिर से वो पार्लियामेंट में आए, अपनी बात रखी, इसीलिए उनको ऐसा महसूस हो रहा है, भाई इतना हमारे सताने के बावजूद भी और राहुल जी यहां आकर बड़े इत्‍मीनान से, धैर्य के साथ वो बात कर रहे हैं और क्‍या करना चाहिए, ये उनका, मोदी का मंसूबा है, लेकिन एक मंत्र राहुल जी ने पहले ही दिया था।इससे पहले जब पार्लियामेंट चल रही थी, तो 2 साल पहले उन्‍होंने कहा था डरो मत और आप डरेंगे, तो मरेंगे। इसीलिए डरना नहीं, हमको लड़ना है, आगे बढ़ना है और भारत जोड़ो और देश को जोड़ना है और ‘इंडिया’ को वापि‍स फिर पावर में लाना है और फिर हमको हमारे जो गरीबों के मुद्दे हैं, बेरोजगार हैं, यूथ हैं, उनके सब मुद्दों पर राहत देनी है।तो भाईयों और ज्‍यादा समय नहीं लेता, मेरा समय उनको देकर मैं अपनी बात खत्‍म करता हूं। आप जोश के साथ रहिए, एकजुट रहिए और मेरी एक ही आपसे अपील है। जब आप एक होकर लड़ेंगे, आपको हराने वाला कोई नहीं है, अगर आप लड़ते रहेंगे आपस में, अगर आप एक-दूसरे से द्वेष करेंगे, आप एक-दूसरे से बाजू हटेंगे, तो ये कोई आपको जिता नहीं सकता, जीतना अपने हाथ में है।आपको मालूम है कर्नाटका में कैसे मोदी दिल्‍ली से आकर गली-गली फिरे, तो भी लोगों ने वोट नहीं दिए, बहुत सबको कुछ न कुछ बोलकर बहकाया, लेकिन कोई उसको देखा नहीं, जिस-जिस जगह गए, उस-उस जगह हारते गए। तो आपको, मैं सबको यही कहना चाहता हूं, जो मंच पर बैठे हैं, जो नीचे बैठे हैं आप एक हो जाओ, आप देखिए आज कांग्रेस आगे हैं सबसे यहां, महाराष्‍ट्र में कांग्रेस आगे है, सभी तरफ लोग राहुल गांधी जी को देख रहे हैं।जो इंसान कन्‍याकुमारी से लेकर कश्‍मीर तक पैदल चला, 4,000 से ज्‍यादा किलोमीटर चला, उसकी तरफ सब देख रहे हैं, मोदी की तरफ नहीं देख रहे हैं, मोदी तो झूठा है ही है, तो उसके बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। इसीलिए आप एक होकर लड़ो, उसी में मेरी खुशी है, उसी में राहुल गांधी जी की खुशी है, उसी में सोनिया गांधी जी खुशी है, इतना कहते हुए मेरी बातों को समाप्‍त करता हूं।

जय हिंद, जय कांग्रेस।

Related posts

डीएल बनवाने के लिए अब रात में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे दिल्ली वाले

webmaster

केजरीवाल सरकार ने सीमापुरी के लाखों निवासियों को दिया मोहल्ला क्लीनिक का तोहफा

webmaster

फरीदाबाद : बदमाशों द्वारा एक दैनिक अखबार के पत्रकार बिजेंद्र शर्मा को पिटाई करते हुए लाइव वीडियो खुद देखिए और उन्हीं के जुबानी सुनिए।

webmaster
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//gloacmug.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x