Athrav – Online News Portal
गुडगाँव हरियाणा

सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम में नए नगर निगम कार्यालय भवन और बंधवाड़ी के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का किया शिलान्यास

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि जीवन को आसान बनाने मे जिन चीजों की आवश्यकता होती है उनमें स्वच्छता प्रमुख है और इसी उद्देश्य के तहत आज प्रदेश सरकार ने ‘कचरे से कंचन‘ बनाने की प्रक्रिया पर कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम के सेक्टर-14 में नगर निगम की दो परियोजनाओं का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आज नगर निगम के कार्यालय तथा बंधवाड़ी में बनने वाले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास किया। नगर निगम का कार्यालय भवन गुरूग्राम के सेक्टर-14 में व्यापार सदन वाले क्षेत्र में बनाया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने बंधवाड़ी में बनने वाले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्लांट के स्थापित होने से गुरुग्राम जिला दुनिया के सुंदर शहरों की श्रेणी में शामिल होने की दिशा में अग्रसर हुआ है।

उन्होंने कहा कि ईको ग्रीन द्वारा स्थापित किया जाने वाले इस वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निर्माण कार्य 2 साल में पूरा किए जाने की योजना है। इस 15 मेगावाट क्षमता के प्लांट से रोजाना 6 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। धीरे-धीरे जैसे-जैसे आबादी बढ़ेगी प्लांट की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। प्रदेश के सोनीपत में 10 मेगावाट क्षमता से कचरे से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईकोग्रीन द्वारा प्लांट की क्षमता को 15 मेगावाट से बढ़ाकर 25 मेगावाट क्षमता बढ़ाने के लिए आवेदन किया गया है, जिसकी प्रक्रिया जारी है। प्लांट की क्षमता बढ़ने से और अधिक कूड़े का निष्पादन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन का आह्वान करते हुए स्वच्छता को आभूषण बताया है। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ लिविंग में रहन-सहन के तरीके को अच्छा बनाने में जिन चीजों का महत्वपूर्ण योगदान है उनमें स्वच्छता भी शामिल है । स्वच्छता सामूहिक रूप से समाज की जिम्मेवारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम कार्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुस्सजित होगा,जिस के निर्माण में 117 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह भवन 2 एकड़ भूमि में तैयार किया जाएगा, जिसमें व्यापार भवन भी बनाया जाएगा। नगर निगम के 11 मंजिला भवन में 600 लोगों के बैठने की क्षमता का सभागार भी बनाए जाने की योजना है। इससे पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के चालू होने के बाद दोनों शहरों गुरुग्राम व फरीदाबाद की कचरे की समस्या दूर होगी तथा लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। 

Related posts

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा होने से लेकर 45 दिन में धरातल पर काम शुरू हो, ऐसी व्यवस्था बनाएंगे-पंचायत मंत्री

Ajit Sinha

बीपीएल परिवारों को अप्रैल महीने के लिए उनके मासिक राशन को निशुल्क प्रदान किया जाएगा,वित्तीय सहायता दी जाएगी: सीएम

Ajit Sinha

50 लाख रूपए के लिए एक लड़के की अपहरण करने की कोशिश करने के मामले में एक युवती सहित 6 आरोपित अरेस्ट

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//chaungourtee.com/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x