Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

सीएम फ़्लाइंग ने आरटीओ कार्यालय में मारा छापा, कई कर्मचारी अपने सीटों से नदारद मिले, पांच बसों पर लगाया दो लाख का जुर्माना   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग ने आज सुबह करीब नौ फरीदाबाद के आरटीओ कार्यालय में छापा मारा जहां काफी कर्मचारीगण नदारत पाए गए। इसके अलावा पांच निजी बसों की चैकिंग की गई जोकि अवैध रूप से चलाए जा रहे थे। जिन पर दो लाख रुपए का जुर्माना किया गया। यह छापामारी प्रदेश के तक़रीबन सभी जिलों के आरटीओ में एक साथ छापेमारी की गई थी। 

सीएम फ़्लाइंग के डीएसपी देवेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रात: चंडीगढ़ से उनके बॉस के आदेश आए थे कि फरीदाबाद व पलवल जिलों में एक साथ आरटीओ कार्यालय व अवैध रूप से चल रहीं बसों में छापेमारी की कार्रवाई करनी हैं। इसके बाद एक टीम सीआईडी डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व बनाई गई जो पलवल के आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की कार्रवाई की। जबकि फरीदाबाद में उनके नेतृत्व में बनाई गई टीम ने आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की कार्रवाई की।



उनका कहना हैं कि आज सुबह के नौ बजे जब वह फरीदाबाद के आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की तो उस वक़्त ज्यादातर कर्मचारीगण नदारत थे। इस दौरान उन्होनें सीकरी के पास नेशनल हाइवे-2 पर पांच निजी बसों की चेकिंग की गई जिनके पास कागजात पूरे नहीं थे और बेधड़क अवैध रूप से चलाए जा  रहे थे को दो लाख रूपए का जुर्माना किया गया हैं। उन्होनें कार्यालय में नदारत रहे कर्मचारियों व पांच बसें अवैध रूप से चल रहे थे का रिपोर्ट बना कर चंडीगढ़ हेड ऑफिस में भेज दिया हैं। यह छापेमारी कार्रवाई अब भी चल रहीं हैं।        

Related posts

कूड़े का उठान न किए जाने पर फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने इकोग्रीन कंपनी के अधिकारियों को लगाईं फटकार 

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मनोहर लाल खट्टर की सरकार युवा विरोधी सरकार, ललित नागर

Ajit Sinha

फरीदाबाद:कोतवाली थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने दो लोगों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत

Ajit Sinha
error: Content is protected !!