Athrav – Online News Portal
गुडगाँव हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम से ‘संकल्प पत्र संकलन यात्रा‘ की शुरूआत की,पांच रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम से ‘संकल्प पत्र संकलन यात्रा‘ की शुरूआत की। उन्होंने गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में पांच रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि प्रत्येक रथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र(घोषणा पत्र) तैयार करने को लोगों के सुझाव लेने के लिए पांच विधानसभा क्षेत्रों में जाएगा। रथ एक विधानसभा क्षेत्र में तीन दिन तक घूमेगा और रथ में एक सुझाव पेटी रखी हुई है जिसमें यात्रा के दौरान लोग पोस्ट कार्ड पर लिखकर अपना सुझाव डाल सकेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में इस प्रकार के 18 रथ आज से रवाना किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आज गुरूग्राम से रवाना किए गए संकल्प पत्र संकलन यात्रा के रथ पांच जिलों नामतः गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व पलवल में जाएंगे। इस प्रकार के 18 रथ पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 15 अगस्त तक घूमकर प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रांे को कवर करंेगे। मनोहर लाल ने कहा कि दो महीने बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और भाजपा सरकार के 5 साल का कार्यकाल पूरा होने को है, पांच साल के बाद अगले चुनाव के लिए हम जनता के बीच जाएंगे। जिसके लिए पार्टी की ओर से हम कुछ जनता को कमिटमेंट करते हैं , हमारा घोषणा पत्र या संकल्प पत्र जारी होता है और हम विजन जनता के सामने रखते है कि हम आने वाले समय में ये-ये काम करेंगे। जो काम हमने पिछली बार कहे थे, वे हमने लगभग सभी पूरे कर दिए बल्कि जिन कामों का उल्लेख हमने अपने घोषणा पत्र में नही किया था ऐसे भी बहुत सारे काम हमने किए हैं। अब दूसरी पारी के लिए घोषणा पत्र तैयार होगा तो हमारे मन में विचार आया कि ना केवल पार्टी के नेता या सरकार के जुड़े हुए लोग ही अपने विचार रखें बल्कि जनता के भी सुझाव लिए जाएं।



उन्होंने कहा कि समाज में विभिन्न वर्गों जैसे व्यवसायी, मजदूर , किसान, बुजुर्ग आदि रहते है, उन सभी लोगों के अच्छे सुझाव सरकार तक पहुंचे , इसीलिए यह यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा जहां से होकर गुजरेगी वहां के स्थानीय लोगों को पोस्टकार्ड वितरित किए जाएंगे जिनके माध्यम से आमजन का सुझाव लिया जाएगा कि उन लोगों की सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से प्राप्त होने वाले सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन सभी अच्छे सुझावों के आधार पर ही भाजपा अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी। प्रदेश में इस यात्रा के संचालन के लिए रूट तय करके टीमें बनाई गई है। इन टीमों के सफल संचालन के लिए इंचार्ज भी लगाए गए हैं। यह संकल्प पत्र तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसके अध्यक्ष प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ है। यह संकल्प पत्र 15 अगस्त के बाद जारी किया जाएगा। मनोहर लाल ने बताया कि प्रत्येक रथ पर एक तरफ एलईडी स्क्रीन लगाई गई है

जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन तथा भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। इस यात्रा के तहत लोगों से सीधा जुड़ाव होगा। इस यात्रा के जरिए प्रदेश में लगभग एक लाख पोस्ट कार्ड आमजनता में वितरित किए जायेंगे। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों का आह्वाहन किया कि वे सरकार से अपेक्षित अपने सुझाव लिखकर रथ में उपलब्ध सुझाव पेटिका में डाल दें। जो होने लायक सुझाव होंगे उनको संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा। इस यात्रा में लोगों के लिए ‘सेल्फी विद मनो‘ का भी एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। यात्रा के शामिल प्रत्येक रथ में सुझाव पेटिका के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कट आउट रखा गया है, जिससे लोगों को मुख्यमंत्री के कट आउट के साथ सेल्फी लेने का मौका भी मिलेगा।

Related posts

हरियाणा सरकार ने सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग में 13 अधिकारियों के तबादले किए हैं, सुरेंद्र बजाड़ को फरीदाबाद में किया नियुक्त। 

Ajit Sinha

हरियाणा, मधुबन: डीजीपी प्रशांत अग्रवाल ने आज किया बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित

Ajit Sinha

चंडीगढ़: आगामी 8 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील परंतु 9 से 11 अगस्त तक हो सकती है बारिश

Ajit Sinha
error: Content is protected !!