Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ओलावृष्टि से रबी फसलों को हुए नुकसान की, विशेष गिरदावरी जल्द ही करवाई जाएगी। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान घोषणा की कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान हुआ है, वहां पर विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी ताकि फसलों के नुकसान का आंकलन किया जा सके और किसानों को उनके नुकसान की भरपाई के लिए शीघ्र मुआवजा दिया जा सके।        



यह घोषणा मुख्यमंत्री, जो सदन के नेता भी हैं, ने विधानसभा में प्रश्नकाल के उपरांत की। सदन में जब कुछ सदस्यों द्वारा गत दिनों हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की तो इस पर मुख्यमंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि सरकार इस विषय में पहले से ही चिंतित है और इसके लिए विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है।

Related posts

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा व हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने की जमकर खरीदारी

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस के ’कर्मवीर’ कोरोना वैक्सीनेशन में भी आगे: 90 फीसदी को लग चुका पहला टीका, 65 प्रतिशत को दोनों खुराक

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने आज 6 पुलिस इंस्पेक्टरों सहित 25 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किए हैं -लिस्ट पढ़े।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!